Trending Photos
चेन्नई : चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस के दो डिब्बों में सिलसिलेवार दो बम विस्फोट हुए, जिसमें आईटी कंपनी में काम करने वाली एक युवती की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। विस्फोट सुबह 7 बजे के आसपास हुआ। दो घायलों की स्थिति गंभीर थी और एक युवती की मौत हो गई थी। रेलवे ने इस संबंध में एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जो 044-25357398 है।
दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक राकेश मिश्र ने मृत युवती की पहचान आंध्र प्रदेश निवासी स्वाति (22) के रूप में बताई है। स्वाति बेंगलुरु की एक आईटी कंपनी में कर्मचारी थी। वह आंध्र प्रदेश जा रही थी। गुंटूर से फोन पर स्वाति के शोकाकुल पिता ने कहा कि उनकी बेटी की कुछ ही महीनों बाद शादी होने वाली थी। बाद में उसके परिजन शव लेने यहां पहुंच गए।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने `बर्बर कारनामा` कहकर घटना की निंदा की है और कहा है कि इससे `घटना के जिम्मेवार लोगों की हताशा और कायरता` उजागर होती है। उन्होंने कहा, `इस कारनामे के जिम्मेवार को कठघरे तक पहुंचाने के लिए हर तरह का प्रयास किया जाना चाहिए।` यह विस्फोट श्रीलंकाई नागरिक मोहम्मद जाकिर हुसैन की गिरफ्तारी के दो दिन बाद हुई, जिसने राज्य के महत्वपूर्ण संस्थानों को क्षतिग्रस्त करने की साजिश रची थी।
पुलिस महानिरीक्षक (रेलवे) सीमा अग्रवाल ने आईएएनएस को बताया, `विस्फोट बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस के दो डिब्बों एस-4 और एस-5 में सुबह करीब 7.15 बजे हुआ।` उन्होंने बताया कि घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलगाड़ी के दो डिब्बों को जांच के लिए अलग किया गया है। स्टेशन पर मौजूद एक शख्स ने बताया, `विस्फोट बहुत तेज नहीं था। लोग रेलगाड़ी से बाहर भाग रहे थे, हमें लगा कुछ गलत हुआ है।` उसने बताया कि रेलगाड़ी के डिब्बे को बहुत नुकसान नहीं हुआ है और सिर्फ एक सीट क्षतिग्रस्त हुई है। डिब्बे के अंदर यात्रियों का सामान बिखर गया है।
चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से हर दिन 200 रेलगाड़ियां गुजरती हैं। रेलवे के कुलियों ने संवाददाताओं को बताया कि वे रेलगाड़ी की तरफ जा रहे थे, तभी उन्होंने विस्फोट की आवाज सुनी और घबराए हुए यात्री डिब्बे से बाहर निकलने लगे। कुली रेल डिब्बों की तरफ दौड़े। उन्होंने घायलों व अन्य लोगों को बाहर निकालने में मदद की। विस्फोट के बाद बम निरोधी दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गया। दो डिब्बे को अलग करने के बाद रेलगाड़ी को रवाना कर दिया गया।
पुलिस ने एक डिब्बे में छिपे युवक को गिरफ्तार किया है। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद इसे तमिलनाडु पुलिस की अपराध शाखा को मामला सौंप दिया है। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता ने घटना पर दुख प्रकट किया। जयललिता ने कहा, `मैंने राज्य पुलिस को रेलवे पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच करने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।` उन्होंने मृतक के परिजन को एक लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50,000 रुपये और अन्य घायलों को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
इधर, राकेश ने बताया कि विस्फोट में जान गंवाने वाली महिला यात्री के परिजनों को एक लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 25,000 रुपये और अन्य घायलों को पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।