चुनाव आयोग की चौखट पर मोदी की शादी का मामला
Advertisement
trendingNow186005

चुनाव आयोग की चौखट पर मोदी की शादी का मामला

भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के निजी जीवन पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा निशाना साधने के कुछ ही घंटे बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को मोदी की शादी के बारे में चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई।

fallback

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के निजी जीवन पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा निशाना साधने के कुछ ही घंटे बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को मोदी की शादी के बारे में चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई।
चुनाव आयोग से शिकायत करने के बाद केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि मोदी ने अपने पहले के हलफनामों में अपनी वैवाहिक स्थिति को छिपाया और यह छिपाकर उन्होंने कानून का उल्लंघन किया है।
सिब्बल ने कहा, `हमने चुनाव आयोग के समक्ष यह दलील दी है। वडोदरा में अपने हलफनामे में नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग को सूचित किया है कि वह शादीशुदा हैं। इसके पहले के मोदी के हलफनामों में उनकी शादी के बारे में जिक्र नहीं होता था। इससे साबित होता है कि वे हलफनामे झूठे थे।`
सिब्बल ने कहा, `हमने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। भारतीय अपराध संहिता में ऐसे प्रावधान हैं जिसके तहत यह दंडनीय अपराध है।`
ज्ञात हो कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी के विवाह का मुद्दा उठाया और कहा कि प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार मोदी को अपने चुनावी हलफनामे में अपनी पत्नी के नाम का उल्लेख करने में कई चुनाव का समय लग गया।
गांधी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नहीं जानता कि वे अभी तक जाने कितने चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्होंने पहली बार यह खुलासा किया है कि वह विवाहित हैं। दिल्ली में वह महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं लेकिन उनके हलफनामे में उनकी पत्नी के नाम का उल्लेख नहीं होता।
मोदी ने वडोदरा लोकसभा सीट के लिए चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल किये गए अपने नामांकन पत्र के साथ दिये हलफनामे में पहली बार जशोदाबेन को अपनी पत्नी बताते हुए यह घोषणा की है कि वह एक विवाहित व्यक्ति हैं। पूर्व के चुनावों में मोदी हलफनामे में अपनी वैवाहिक स्थिति बताने वाले खाने को खाली छोड़ दिया करते थे। उन्होंने 2012 के विधानसभा चुनाव में भी वैवाहिक स्थिति वाले खाने को खाली छोड़ दिया था।
राहुल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक में पार्टी के मंत्री विधानसभा में वीडियो देखते हैं। गांधी ने अप्रत्यक्ष तौर पर उस मामले की ओर इशारा किया जिसमें कर्नाटक में भाजपा शासनकाल के दौरान मंत्री विधानसभा में टेलीविजन पर कथित तौर पर अश्लील क्लिप देखते हुए पकड़े गए थे। उन्होंने कहा कि आपने समाचारपत्रों में किस तरह के वीडियो के बारे में पढ़ा। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news