आश्चर्यजनक! ब्रिटेन में भारतीय महिला को निकली दाढ़ी
Advertisement
trendingNow178972

आश्चर्यजनक! ब्रिटेन में भारतीय महिला को निकली दाढ़ी

ब्रिटेन में एक दुर्लभ बीमारी के कारण भारतीय मूल की एक लड़की के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों के केश असामान्य तरीके से बढ़ रहे हैं।

fallback

लंदन: ब्रिटेन में एक दुर्लभ बीमारी के कारण भारतीय मूल की एक लड़की के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों के केश असामान्य तरीके से बढ़ रहे हैं। सिख धर्म मानने वाली इस लड़की ने केश नहीं कटाने का फैसला किया है। एक वेबसाइट के मुताबिक, हरनाम कौर के चेहरे पर दाढ़ी उगनी तब शुरू हुई जब वह महज 11 वर्षो की थी। पोलीसायस्टिक ओवरी सिंड्रोम के कारण उसकी दाढ़ी के बाल निकलने शुरू हुए।
तुरंत ही बाल उसकी छाती और बाहें तक फैल गए जिससे स्कूल और राह चलते उसे तानों का सामना करना पड़ा। कौर अब 16 वर्षो की हो चुकी है और उसे इंटरनेट पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इससे पहले हरनाम अपने बालों के कारण शर्मिदा होती थी और सप्ताह में दो बार वैक्स और ब्लीचिंग व शेविंग भी करती थी।
उसके बाल घने होते गए और फैलते गए जिससे उसमें हीनता बोध घर कर गया और उसने अपने घर से बाहर जाना बंद कर दिया। बाद में उसने सिख पंथ की मान्यता के अनुसार अपने केश नहीं कटाने का फैसला किया। (एजेंसी)
(तस्वीर के लिए साभार- डेली मेल)

Trending news