क्रिस केयर्न्‍स ने फिक्सिंग की जांच से किया इनकार
Advertisement
trendingNow172981

क्रिस केयर्न्‍स ने फिक्सिंग की जांच से किया इनकार

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज क्रिस केयर्न्‍स ने गुरुवार को आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी एजेंसी द्वारा अपने खिलाफ जांच किए जाने की खबरों पर आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि वह इससे बेहद निराश हुए हैं। केयर्न्‍स ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर अपने खिलाफ मैच फिक्सिंग की जांच से संबंधित खबरों का खंडन किया।

वेलिंग्टन : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज क्रिस केयर्न्‍स ने गुरुवार को आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी एजेंसी द्वारा अपने खिलाफ जांच किए जाने की खबरों पर आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि वह इससे बेहद निराश हुए हैं। केयर्न्‍स ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर अपने खिलाफ मैच फिक्सिंग की जांच से संबंधित खबरों का खंडन किया।
केयर्न्‍स के हवाले से कहा कि आईसीसी, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड या न्यूजीलैंड खिलाड़ी संघ के किसी प्रतिनिधि ने मुझसे फिक्सिंग के आरोप में मेरी संलिप्तता की जांच के लिए मुझसे संपर्क नहीं किया। केयर्न्‍स ने आगे कहा कि मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं है, इसलिए मैं आज (गुरुवार) मीडिया में आई रपटों से हैरान और निराश हूं।
गुरुवार को ही इससे पहले न्यूजीलैंड के एक समाचार पत्र ने पूर्व क्रिकेटर लू विंसेंट के हवाले से कहा कि उनके सहित तीन पूर्व खिलाड़ियों से आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी परिषद के एक दल ने मैच फिक्सिंग के मामले में पूछताछ की और वह उक्त जांच में सहयोग दे रहे हैं। हालांकि उन्होंने शेष दो खिलाड़ियों का नाम उजागर करने से इनकार कर दिया था। इस बीच न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने कहा कि यदि न्यूजीलैंड क्रिकेटरों के खिलाफ लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह बहुत ही गंभीर बात होगी। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंडवासियों का मानना है कि खेल निष्पक्ष होने चाहिए।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (एनजेडसी) के अध्यक्ष डेविड वाइट ने कहा कि वह जांच में शामिल खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, लेकिन उनका नाम उजागर नहीं करेंगे। डेविड ने आगे कहा कि जिन मैचों की जांच की जा रही है, उनमें न तो न्यूजीलैंड टीम शामिल रही है और न ही वे मैच न्यूजीलैंड में खेले गए। उधर आईसीसी का कहना है कि किसी खिलाड़ी पर किसी तरह का आरोप नहीं है, लेकिन फिक्सिंग से जुड़ी गतिविधियों एवं उससे संबंधित मुद्दों की जांच कर रहे हैं। (एजेंसी)

Trending news