प्रतिभा खोजने के लिए फिर क्रिकेट से जुड़ेंगे इमरान
Advertisement
trendingNow171626

प्रतिभा खोजने के लिए फिर क्रिकेट से जुड़ेंगे इमरान

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान ने आज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम प्रमुख नजम सेठी की उस टिप्पणी के लिए आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रतिभा की कमी है।

कराची : पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान ने आज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम प्रमुख नजम सेठी की उस टिप्पणी के लिए आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रतिभा की कमी है।
इमरान ने एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘मैं पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी की इस चुनौती को स्वीकार करता हूं। अब मैं हस्तक्षेप करूंगा और फिर से पाकिस्तान क्रिकेट के कामों से जुड़कर नई प्रतिभा का पता लगाऊंगा।’
इमरान ने कहा, ‘मैं यह कहने के लिए मजबूर हो रहा हूं कि मैं अब जहां जरूरी हुआ वहां अपना योगदान दूंगा और मैं पाकिस्तान क्रिकेट के लिए नई प्रतिभा खोजूंगा। हमारे देश में प्रतिभा नहीं है ऐसा कहना बकवास है।’ (एजेंसी)

Trending news