कपिल देव को BCCI का ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवार्ड
Advertisement
trendingNow175835

कपिल देव को BCCI का ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवार्ड

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को आज बीसीसीआई ने यहां सातवें सालाना पुरस्कार समारोह में सीके नायुडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया।

मुंबई : पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को आज बीसीसीआई ने यहां सातवें सालाना पुरस्कार समारोह में सीके नायुडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया।
आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पिछले सत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के लिये पॉली उमरीगर पुरस्कार से नवाजा गया। 2012.13 सत्र में अश्विन ने 43 विकेट चटकाये थे और 263 रन बनाये थे, इसके अलावा उन्होंने 18 वनडे में 24 विकेट और चार टी20 में तीन विकेट हासिल किये थे।
पॉली उमरीगर पुरस्कार में ट्राफी और पांच लाख रूपये का चेक दिया जाता है। इससे पहले यह पुरस्कार सचिन तेंदुलकर (2006-07 और 2009-10) ने दो बार जबकि वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने एक बार हासिल किया है। महान आल राउंडर और 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल इस तरह सीके नायुडू पुरस्कार प्राप्त करने वाले 21वें भारतीय क्रिकेटर बन गये।
पुरस्कार समारोह का सबसे महत्वपूर्ण क्षण कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी का एक ही तरह से प्रुडेंशियल कप और आईसीसी विश्व कप ट्राफी हाथ में लेने वाला क्षण था। धोनी ने उसके बाद आईसीसी विश्व कप ट्राफी कपिल को सौंपी जबकि इस अनुभवी क्रिकेटर ने प्रुडेंशियल कप धोनी को दिया। (एजेंसी)

Trending news