Trending Photos
ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : मीडिया सरकार नाम की वेबसाइट द्वारा आम आदमी पार्टी के दो नेता कुमार विश्वास और शाजिया इल्मी का स्टिंग सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी ने वेबसाइट प्रबंधन से आज तीन बजे तक स्टिंग सीडी की मूल प्रति मांगी है। हालांकि मीडिया सरकार प्रबंधन सीडी की प्रति देने से मना कर रही है।
स्टिंग ऑपरेशन में लगे आरोपों के बाद पार्टी ने एक बैठक की और फिर एक प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी प्रवक्ता योगेंद्र यादव ने कहा, `हमने मीडिया सरकार से आज अपराह्न तीन बजे तक स्टिंग की सीडी की मूल प्रति मांगी है ताकि हम इस निष्कर्ष पर पहुंच सकें के आरोप कितना सही है। हालांकि मीडिया सरकार ने सीडी की मूल प्रति देने से इनकार किया है। अगर आज तीन बजे तक सीडी हमें नहीं मिली तो यह माना जाएगा कि यह स्टिंग आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की नीयत से जारी किया गया है।` इससे पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल साफ कर चुके हैं कि जब तक हमारे पास रॉ फुटेज नहीं होगा किसी पर कार्रवाई कर पाना संभव नहीं है।
दूसरी तरफ शाजिया इल्मी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ना अहम है, लेकिन वह स्टिंग ऑपरेशन के कारण पार्टी की छवि को नुकसान नहीं होने देंगी। शाजिया ने कहा कि जब तक जांच में यह साफ नहीं हो जाता कि वह निर्दोष हैं, वह चुनाव नहीं लड़ने की पेशकश कर रही हैं। शाजिया ने स्टिंग ऑपरेशन पर भी सवाल उठाए हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि शाजिया ने भावुक होकर चुनाव न लड़ने की बात कह दी है, लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है।
दरअसल, मीडिया सरकार के एक स्टिंग ऑपरेशन में शाजिया इल्मी और विश्वास दोनों को कैश लेने को तैयार दिखाया गया है। इस पर आम आदमी पार्टी ने वादा किया है कि कुमार विश्वास और शाजिया इल्मी के खिलाफ जांच में अगर कुछ निकला तो 24 घंटे में उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस बात के संकेत दिए हैं कि यह दूसरों की साजिश है। इस मामले को लेकर `आप` की आपात बैठक हुई, जिसमें योगेंद्र यादव और संजय सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है।