2013 में नकली नोट, अवैध हथियार, नशीली दवाओं की तस्करी बढ़ी
Advertisement
trendingNow175197

2013 में नकली नोट, अवैध हथियार, नशीली दवाओं की तस्करी बढ़ी

दिल्ली पुलिस ने आज दावा किया कि पिछले साल नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ चलाए गए उसके अभियान से इनके आपूर्तिकर्ताओं को बड़ा झटका लगा है क्योंकि इस अवधि में राजधानी में मादक द्रव्यों की बरामदगी में तेजी दर्ज की गई।

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने आज दावा किया कि पिछले साल नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ चलाए गए उसके अभियान से इनके आपूर्तिकर्ताओं को बड़ा झटका लगा है क्योंकि इस अवधि में राजधानी में मादक द्रव्यों की बरामदगी में तेजी दर्ज की गई।
दिल्ली पुलिस की सालाना समीक्षा रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते बरस नशीली दवाओं की तस्करी के 435 मामले दर्ज किए गए और 536 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 34.325 किलोग्राम हेरोइन, 60.680 ग्राम ओपियम, 3110.0813 किलोग्राम गांजा और 0.622 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई।
शहर की पुलिस ने भारतीय रिजर्व बैंक, सीमा शुल्क और खुफिया ब्यूरो के सहयोग से नकली नोट के खिलाफ भी अभियान चलाया। पिछले साल नकली नोटों के 66 मामले दर्ज किए गए और 5.66 करोड़ रूपये मूल्य की जाली मुद्रा बरामद की गई। (एजेंसी)

Trending news