जम्मू के हीरानगर में बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने भारत विजय रैली का शंखनाद किया। नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के हीरानगर में भारत विजय रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां की जनता के प्यार को ब्याज समेत वापस करूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पापों का हिसाब देने की हिम्मत नहीं। उन्होंने कहा कि देश में किसान खुदकुशी करने को मजबूर है। सरकार को कश्मीर के विस्थापितों के सुध लेने की फुर्सत नहीं है। कांग्रेस की यूपीए सरकार के शासनकाल में जवानों के सर काटे जा रहे हैं। मोदी ने कहा कि जय जवान जय किसान का नारा अब बदल गया है। कांग्रेस का अब नारा है - मर जवान मर किसान।