दमिश्क के समीप धमाके में 31 सैन्यकर्मी मारे गए
Advertisement
trendingNow171383

दमिश्क के समीप धमाके में 31 सैन्यकर्मी मारे गए

दमिश्क के समीप सेना के एक शिविर पर भारी बम हमले में चार अधिकारियों समेत 31 सैन्यकर्मियों के मारे जाने की खबर है।

बेरूत : दमिश्क के समीप सेना के एक शिविर पर भारी बम हमले में चार अधिकारियों समेत 31 सैन्यकर्मियों के मारे जाने की खबर है।
सीरियन ऑब्जेर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स के निदेशक रामी अब्दुल रहमान ने कहा कि हरस्ता में बम हमले में मारे गए 31 सैन्यकर्मियों में तीन जनरल एवं एक ब्रिगेडियर जनरल शामिल थे। इस हमले में सैन्य अड्डे का एक भवन गिर गया।
रहमान ने बताया कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब दमिश्क के चारों ओर विद्रोहियों पर सरकार की ओर से बड़ी आक्रामक कार्रवाई हुई है। (एजेंसी)

Trending news