Trending Photos
बगदाद : अल कायदा ने गुरुवार को ईरान के पुलिस मुख्यालय और किरकुक शहर में एक शॉपिंग मॉल पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली। किरकुक के शॉपिंग मॉल में हुए हमले में 10 लोगों की मौत हो गई थी, तथा 75 अन्य घायल हो गए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अलकायदा ने कहा है कि छह आत्मघाती हमलावरों ने इस हमलों को अंजाम दिया। उन आत्मघाती हमलावरों में से एक विस्फोटकों से लदी ट्रक चला रहा था, तथा अन्य ने विस्फोटों से भरे जैकेट पहन रखे तथा बंदूकों और हथगोलों से लैस थे। अलकायदा ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने अपने साथियों के लिए रास्ता बनाने के लिए विस्फोटकों से लदी एक ट्रक पुलिस मुख्यालय के प्रवेश द्वार से टकरा दी। उसके बाद तीन आतंकी हमलावर मुख्यालय में घुस गए और तानाशाहियों को अपनी बंदूकों का निशाने पर ले लिया और हथगोले फेंके। इसके बाद उन्होंने अपनी विस्फोटकों से भरी जैकेट में विस्फोट कर दिया।
वक्तव्य में अलकायदा ने यह भी कहा है कि बंदूकधारी हमलावरों ने हमले की जगह सुरक्षाकर्मियों को पहुंचने से रोकने के लिए रास्ते में 14 बम विस्फोट किए। जातीय रुप से मिश्रित किरकुक प्रांत की राजधानी किरकुक सिटी कुर्दो, अरबों और तुर्कमानों के बीच विवादित स्थल बन चुका है। (एजेंसी)