इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि सियाचिन मुद्दे को द्विपक्षीय सेना वापसी के जरिए सुलझाया जा सकता है। जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में सियाचिन ग्लेशियर दुनिया में सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान के रूप में जाना जाता है जहां भारत और पाकिसतान की सेना अपनी स्थिति की हिफाजत करने के लिए सालों भर तैनात रहती है।
साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अजीज अहमद चौधरी ने कहा कि सियाचिन मुद्दा द्विपक्षीय सैन्य वापसी के जरिए सुलझाया जा सकता है। अजीज अहमद चौधरी ने आगे कहा कि हमारा देश भारत के साथ सहोगी संबंध चाहता है और कश्मीर मुद्दे का समाधान बातचीत के जरिए किया जा सकता है। क्षेत्रीय विवाद के समाधान के लिए कश्मीरी नेताओं को भी शामिल किया जाना चाहिए।
प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका के साथ वार्ता के लिए पाकिस्तान में तालिबान का कार्यालय खोलने पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। अजीज अहमद चौधरी का बयान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के बयान के एक दिन बाद आया है। अजीज ने कहा था कि सियाचिन में भारतीय सेना की उपस्थिति से पर्यावरण को खतरा उत्पन्न हो गया है। अजीज ने कहा था कि सियाचिन पाकिस्तान के लिए जल का सबसे बड़ा स्रोत है और भारतीय सेना की मौजूदगी के कारण उसे नुकसान हो रहा है। (एजेंसी)
पाकिस्तान
असैन्यीकरण ही सियाचिन मुद्दे का हल: पाकिस्तान
पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि सियाचिन मुद्दे को द्विपक्षीय सेना वापसी के जरिए सुलझाया जा सकता है। जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में सियाचिन ग्लेशियर दुनिया में सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान के रूप में जाना जाता है जहां भारत और पाकिसतान की सेना अपनी स्थिति की हिफाजत करने के लिए सालों भर तैनात रहती है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.