बाढ़ से तबाह सर्बिया ने मांगी मोदी सरकार से मदद
Advertisement
trendingNow190788

बाढ़ से तबाह सर्बिया ने मांगी मोदी सरकार से मदद

सर्बिया ने आज नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भारत सरकार से अपील की कि वह पिछली एक सदी में आई सबसे भयंकर बाढ़ से तबाह हुए देश के पुनर्निर्माण की उसकी कोशिशों में मदद करे।

नई दिल्ली : सर्बिया ने आज नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भारत सरकार से अपील की कि वह पिछली एक सदी में आई सबसे भयंकर बाढ़ से तबाह हुए देश के पुनर्निर्माण की उसकी कोशिशों में मदद करे।
भारत में सर्बिया के राजदूत जोवान मिरिलोविक ने बताया, तीन दिनों में हुई तीन महीने जितनी मूसलाधार बारिश के कारण हम अभूतपूर्व आपदा से प्रभावित हुए हैं...हम चाहते हैं कि भारत सरकार हमारे पुनर्निर्माण कार्यों के प्रति हमारी कोशिशों में मदद करे ताकि हम इस त्रासदी से बाहर निकल सकें। बाढ़ की वजह से तबाह हुए सर्बिया में 15 मई से 23 मई तक आपातकाल लागू था। इस बाढ़ के कारण सर्बिया के कई हिस्से जलमग्न हो गए।
(एजेंसी)

Trending news