`सिर्फ सचिन और उनकी पत्नी अंजलि को ही पता कि वह कब लेंगे संन्यास`
Advertisement
trendingNow165083

`सिर्फ सचिन और उनकी पत्नी अंजलि को ही पता कि वह कब लेंगे संन्यास`

मास्टर ब्लास्टर और भारतीय क्रिकेट की दुनिया में भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के संन्यास की खबरों और बहस मुबाहिसों के बीच एक नई खबर है।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई: मास्टर ब्लास्टर और भारतीय क्रिकेट की दुनिया में भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के संन्यास की खबरों और बहस मुबाहिसों के बीच एक नई खबर है। कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि बीसीसीआई यह चाहती है कि सचिन 200वां टेस्ट खेलने के साथ ही टेस्ट करियर से संन्यास भी ले ले। लेकिन बाद में बीसीसीआई ने इसका खंडन कर दिया था। अब खबर यह आ रही है कि सचिन के रिटायरमेंट प्लान की जानकारी सिर्फ दो लोगों को ही हैं। एक सचिन तेंदुलकर खुद हैं और दूसरा वह कब संन्यास की घोषणा करेंगे इसकी जानकारी उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर को भी हैं।
सचिन के नजदीकी सूत्रों का यह दावा है कि सचिन और उनकी पत्नी को उनके रिटायरमेंट प्लान की जानकारी है लेकिन इस मसले पर वह कुछ भी कहने या चर्चा करने से फिलहाल बचना चाहते हैं।
सचिन के मित्र और मुंबई में उनके साथी खिलाड़ी रहे प्रवीण आमरे ने कहा है कि सचिन के रिटायरमेंट मुद्दे को बेहद नाजुक तरीके से हैंडल किए जाने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि यह सही है कि बीसीसीआई के अपने प्लान होंगे लेकिन यह भी सच है कि सचिन एक साधारण क्रिकेटर नहीं है। दोनों के बीच बेहतर संवाद होगा और जाहिर सी बात है कि दोनों (सचिन और बीसीसीआई) इस मसले पर बात करेंगे और एक दूसरे को अपना अपना पक्ष रखेंगे।
एक अखबार के साथ बातचीत में प्रवीण आमरे ने कहा कि सचिन को बेहतर पता है कि वह कब रिटायर होंगे। लेकिन दोनों के बीच यह चीज जितना बेहतर ढंग से सुलझे उतना ही अच्छा है।

Trending news