चेन्नई एनकाउंटर पर NHRC का नोटिस
Advertisement
trendingNow112945

चेन्नई एनकाउंटर पर NHRC का नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पांच लोगों के कथित मुठभेड़ में मारे जाने पर चेन्नई के जिला मजिस्ट्रेट , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया ।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी एनएचआरसी ने तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक और चेन्नई के जिलाधीश को शुक्रवार को नोटिस जारी कर एक पुलिस मुठभेड़ में पांच संदिग्ध लुटेरों के मारे जाने की घटना की जांच करने को कहा। आयोग को चेन्नई मुठभेड़ के बारे में मीडिया की रिपोर्ट के आधार पर एक शिकायत मिली थी, जिसके बाद यह निर्देश जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि बैंक लूट में शामिल पांच संदिग्ध लोगों को पुलिस ने मार गिराया है।

 
इस सिलसिले में तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक और चेन्नई के जिलाधीश तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया गया है। आयोग ने उन्हें अपनी नोटिस का जवाब अपने दिशानिर्देशों के मुताबिक मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और स्वतंत्र जांच रिपोर्ट के साथ आठ हफ्ते के अंदर सौंपने का निर्देश दिया है।

 

मृतकों में चंद्रिका राय, हरीश कुमार, विनय प्रसाद, विनोद कुमार (सभी बिहार निवासी)  और पश्चिम बंगाल के अभय कुमार के रूप में की गई है। गौरतलब है कि एक महीने से भी कम समय के अंदर चेन्नई स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखाओं से क्रमश: 19 लाख रूपये और 23 लाख रूपये हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट लिए थे। पुलिस ने इन मामलों को सुलझाने के लिए 30 विशेष टीमें गठित की थी।   (एजेंसी)

Trending news