Adani Green Share: बुरे वक्‍त में Adani के इस शेयर ने क‍िया कमाल, 14 द‍िन में ड‍बल से ज्‍यादा हो गए पैसे
topStories1hindi1620170

Adani Green Share: बुरे वक्‍त में Adani के इस शेयर ने क‍िया कमाल, 14 द‍िन में ड‍बल से ज्‍यादा हो गए पैसे

Adani Stocks: गौतम अडानी भी दुन‍ियाभर के अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में ग‍िरकर 31वें नंबर पर आ गए. हालांक‍ि प‍िछले कुछ द‍िन से ग्रुप के शेयर में धीरे-धीरे र‍िकवरी देखी जा रही है. अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में भी जबरदस्‍त र‍िकवरी देखी गई.

Adani Green Share: बुरे वक्‍त में Adani के इस शेयर ने क‍िया कमाल, 14 द‍िन में ड‍बल से ज्‍यादा हो गए पैसे

Adani Green Energy: ह‍िंडनबर्ग की तरफ से अडानी ग्रुप को लेकर र‍िपोर्ट जारी क‍िये जाने के बाद अडानी समूह के शेयर में जोरदार ग‍िरावट दर्ज की गई. शेयरों में ग‍िरावट का यह स‍िलस‍िला रहा क‍ि कई द‍िन स्‍टॉक्‍स में लोअर सर्क‍िट लग गया. गौतम अडानी भी दुन‍ियाभर के अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में ग‍िरकर 31वें नंबर पर आ गए. हालांक‍ि प‍िछले कुछ द‍िन से ग्रुप के शेयर में धीरे-धीरे र‍िकवरी देखी जा रही है. अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में भी जबरदस्‍त र‍िकवरी देखी गई.


लाइव टीवी

Trending news