Adani Stocks: गौतम अडानी भी दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट में गिरकर 31वें नंबर पर आ गए. हालांकि पिछले कुछ दिन से ग्रुप के शेयर में धीरे-धीरे रिकवरी देखी जा रही है. अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में भी जबरदस्त रिकवरी देखी गई.
Trending Photos
Adani Green Energy: हिंडनबर्ग की तरफ से अडानी ग्रुप को लेकर रिपोर्ट जारी किये जाने के बाद अडानी समूह के शेयर में जोरदार गिरावट दर्ज की गई. शेयरों में गिरावट का यह सिलसिला रहा कि कई दिन स्टॉक्स में लोअर सर्किट लग गया. गौतम अडानी भी दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट में गिरकर 31वें नंबर पर आ गए. हालांकि पिछले कुछ दिन से ग्रुप के शेयर में धीरे-धीरे रिकवरी देखी जा रही है. अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में भी जबरदस्त रिकवरी देखी गई.
जबरदस्त तेजी के बाद अपर सर्किट लग गया
इस शेयर ने 52 के लो से 102 प्रतिशत से ज्यादा की रिकवरी दर्ज की है. दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को इस शेयर में जबरदस्त तेजी के बाद अपर सर्किट लग गया. 28 फरवरी 2023 को यह शेयर गिरकर 439.35 रुपये पर आ गया था. यह शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल था. अब यह शेयर मंगलवार को चढ़कर 891.15 रुपये पर पहुंच गया. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3048 रुपये है. यदि इस शेयर में किसी ने 28 फरवरी को एक लाख का निवेश किया होगा तो अब यह रकम बढ़कर दो लाख से भी ज्यादा हो गई.
आपको बता दें अडानी एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी से संबंधित कंपनी है. कंपनी यूटीलिटी-स्केल ग्रिड-कनेक्टेड सोलर और विंड एग्री प्रोजेक्ट का डेवलपमेंट और ऑपरेशन से जुड़ा काम करती है. अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के पोर्टफोलियो में पवन (Wind) और सौर ऊर्जा (Solar Power) संयंत्र हैं. इस कंपनी की स्थापना गौतम अडानी (Gautam Adani) ने 1988 में की थी. इसका हेड ऑफिस अहमदाबाद में है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे