Share Market Update: अडानी भी कर रहे थे इस फैसले का इंतजार, BSE के एक कदम से शेयरों में जबरदस्‍त तेजी
Advertisement
trendingNow11727972

Share Market Update: अडानी भी कर रहे थे इस फैसले का इंतजार, BSE के एक कदम से शेयरों में जबरदस्‍त तेजी

Adani Power Share Price: अडानी पावर (Adani Power) का शेयर 10.95 रुपये चढ़कर 273.95 रुपये पर पहुंच गया. हालांक‍ि अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में ग‍िरावट देखी गई और यह 5 रुपये टूटकर 987.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

Share Market Update: अडानी भी कर रहे थे इस फैसले का इंतजार, BSE के एक कदम से शेयरों में जबरदस्‍त तेजी

Share Market Tips: अडानी ग्रुप की कंपन‍ियों के स्‍टॉक बुधवार को शेयर बाजार में हरे रंग के साथ कारोबार कर रहे हैं. दरअसल, अडानी के शेयरों में आई तेजी का कारण सर्क‍िट ल‍िम‍िट को बढ़ना माना जा रहा है. आपको बता दें बीएसई (BSE) ने अडानी ग्रुप की चार कंपनियों के शेयर की सर्किट लिमिट को बढ़ा द‍िया है. इसके बाद अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड, अडानी विल्मर और अडानी पावर के शेयर में तेजी देखी जा रही है.

दोपहर 12 बजे देखी गई तेजी

कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर करीब 12 बजे अडानी ट्रांसम‍िशन (Adani Transmission) 15.40 रुपये (1.89%) की तेजी के साथ 831.50 रुपये पर, अडानी व‍िल्‍मर में भी 5 रुपये से ज्‍यादा की तेजी देखी गई और यह 434.80 रुपये पर कारोबार कर है. इसी तरह अडानी पावर (Adani Power) का शेयर 10.95 रुपये चढ़कर 273.95 रुपये पर पहुंच गया. हालांक‍ि अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में ग‍िरावट देखी गई और यह 5 रुपये टूटकर 987.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

शेयर सर्किट लिमिट में बदलाव
आपको बता दें मंगलवार को BSE की तरफ से अडानी ग्रुप की चार कंपनियों की शेयर सर्किट लिमिट में बदलाव क‍िया गया. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अडानी विल्मर लिमिटेड की सर्किट लिमिट 5% से बढ़कर 10% कर दी गई है. अडानी पावर की सर्किट लिमिट पहले 5% थी, ज‍िसे बढ़ाकर अब 20% कर द‍िया गया है.

Trending news