Dividend Stocks: कल कई कंपनियों के शेयर्स होंगे एक्स-डिविडेंड, आपके पास है कमाई का मौका
Advertisement
trendingNow11878475

Dividend Stocks: कल कई कंपनियों के शेयर्स होंगे एक्स-डिविडेंड, आपके पास है कमाई का मौका

Ex Dividend Stocks: इस हफ्ते कई कंपनियों के शेयर्स एक्स-डिविडेंड (ex-dividend) होने वाले हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई डिविडेंड स्टॉक्स देख रहे हैं तो कल का दिन आपके लिए काफी कमाई भरा हो सकता है.

Dividend Stocks: कल कई कंपनियों के शेयर्स होंगे एक्स-डिविडेंड, आपके पास है कमाई का मौका

Dividend Stocks News: अगर आप भी डिविडेंड स्टॉक्स (Dividend Stocks) की तलाश कर रहे हैं तो ये हफ्ता आपके लिए काफी अच्छा जाने वाला है. इस हफ्ते कई कंपनियों के शेयर्स एक्स-डिविडेंड (ex-dividend) होने वाले हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई डिविडेंड स्टॉक्स देख रहे हैं तो कल का दिन आपके लिए काफी कमाई भरा हो सकता है. कल छोटी से लेकर बड़ी तक कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड देने जा रही हैं. आप यहां पर पूरी लिस्ट चेक कर लें कि कौन-कौन सी कंपनियां 20 सितंबर को एक्स-डिविडेंड का ऐलान करने जा रही हैं. 

गणेश चतुर्थी की वजह से आज बंद हैं बाजार

इस हफ्ते हर दिन करीब 50 कंपनियों के शेयरों का एक्स-डिविडेंड होने जा रही है. वहीं, आज गणेश चतुर्थी की वजह से बाजार में कारोबार नहीं हुआ है. कल यानी 20 सितंबर को कई शेयरों का एक्स-डिविडेंड होगा. 

बुधवार, 20 सितंबर को एक्स डिविडेंड होने वाले स्टॉक्स (ex-dividend stocks, September 20)

63 मून्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, अक्षरकेम (इंडिया) लिमिटेड, अमरजोथी स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड, एरो ग्रीनटेक लिमिटेड, बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, बीईएमएल लिमिटेड, बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड, बामर लॉरी इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, बीके निर्यात लिमिटेड, सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स लिमिटेड , सीजी-वीएके सॉफ्टवेयर एंड एक्सपोर्ट्स लिमिटेड, कम्फर्ट इंटेक लिमिटेड, एस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, फिलाटेक्स इंडिया लिमिटेड, गरवारे हाई-टेक फिल्म्स लिमिटेड, हीडलबर्गसेमेंट इंडिया लिमिटेड, हिंदवेयर होम इनोवेशन लिमिटेड, इंडो एमाइंस लिमिटेड, इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, द इंडियन वुड प्रोडक्ट्स कंपनी लिमिटेड, केसीपी शुगर एंड इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, किलबर्न इंजीनियरिंग लिमिटेड, लहर फुटवियर्स लिमिटेड, लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मेडिकामेन बायोटेक लिमिटेड, मर्करी लेबोरेटरीज लिमिटेड, इंडो-नेशनल लिमिटेड, पीटीसी इंडिया लिमिटेड, रूबी मिल्स लिमिटेड, रेल विकास निगम लिमिटेड, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, स्काई गोल्ड लिमिटेड, स्पेंटा इंटरनेशनल लिमिटेड, सदर्न पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड, सनटेक रियल्टी लिमिटेड, टैनफैक इंडस्ट्रीज लिमिटेड, विक्टोरिया मिल्स लिमिटेड, विंटेज कॉफी एंड बेवरेजेज लिमिटेड.

Trending news