Foxconn Vedanta Joint Venture: फॉक्सकॉन ने भारत में वेदांता के साथ सेमीकंडक्टर (Semiconductor Plant) संयुक्त उपक्रम से हटने का फैसला किया है. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी है.
Trending Photos
Foxconn Vedanta Joint Venture: वेदांता कंपनी (Vedanta) को बड़ा झटका लगा है. फॉक्सकॉन ने भारत में वेदांता के साथ सेमीकंडक्टर (Semiconductor Plant) संयुक्त उपक्रम से हटने का फैसला किया है. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी है. होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) ने कहा कि वह सेमीकंडक्टर उद्यम से फॉक्सकॉन का नाम हटाने का प्रयास कर रही है. कंपनी ने कहा है कि फॉक्सकॉन का इस इकाई के साथ कोई संबंध नहीं है. मूल नाम बनाए रखने से भविष्य के अंशधारकों के लिए असमंसज की स्थिति पैदा होगी.
1.5 लाख करोड़ का होना था निवेश
ठेके पर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने पिछले साल वेदांता के साथ मिलकर गुजरात में सेमीकंडक्टर बनाने और डिस्प्ले उत्पादन संयंत्र लगाने का करार किया था. इसमें करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाना था. आज के कारोबार के बाद वेदांता के शेयर 282.45 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं.
फॉक्सकॉन ने जारी किया बयान
फॉक्सकॉन ने बयान में कहा कि परस्पर करार के तहत अधिक विविधता वाले अवसरों की संभावनाएं तलाशने के लिए फॉक्सकॉन ने वेदांता के साथ संयुक्त उद्यम पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है. बयान के मुताबिक, होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) और वेदांता ने पिछले एक साल में सेमीकंडक्टर के विचार को वास्तविकता बनाने के लिए काफी काम किया. कंपनी ने इसे एक अच्छा अनुभव बताते हुए कहा कि आगे चलकर इससे दोनों कंपनियों को मदद मिलेगी.
मेक इन इंडिया पहल का कर रहे समर्थन
बयान में कहा गया है कि फॉक्सकॉन भारत के सेमीकंडक्टर विकास की दिशा को लेकर आशान्वित है. हम सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का मजबूती से समर्थन करते रहेंगे.
एक साल पहले हुआ था समझौता
आपको बता दें इस डील को करने के लिए पिछले साल समझौता हुआ था. फॉक्सकॉन और वेदांता लिमिटेड ने प्रोडक्शन प्लांट के लिए एक समझौते पर सिग्नेचर किए थे. फॉक्सकॉन ने इस डील को सफल बनाने के लिए एक साल से भी ज्यादा समय तक वेदांता के साथ काम किया है, लेकिन अब दोनों कंपनियों ने इस समझौते को खत्म करने का फैसला लिया है.