Gold Price Today: सोने-चांदी में तेजी का स‍िलस‍िला लगातार जारी, आज चढ़कर यहां पहुंच गया 10 ग्राम गोल्‍ड
Advertisement
trendingNow11806896

Gold Price Today: सोने-चांदी में तेजी का स‍िलस‍िला लगातार जारी, आज चढ़कर यहां पहुंच गया 10 ग्राम गोल्‍ड

Gold Silver Price: बुधवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 313 रुपये की तेजी के साथ 59701 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 431 रुपये की मजबूती के साथ 74399 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर ट्रेंड कर रही है.

Gold Price Today: सोने-चांदी में तेजी का स‍िलस‍िला लगातार जारी, आज चढ़कर यहां पहुंच गया 10 ग्राम गोल्‍ड

Gold Price 2nd August: प‍िछले दो महीने से भी ज्‍यादा समय से सोने-चांदी के रेट में काफी उठा-पटक वाला माहौल चल रहा है. प‍िछले द‍िनों सोना 61000 रुपये के पार र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. चांदी ने भी 77 हजार रुपये के र‍िकॉर्ड को क्रॉस कर द‍िया था. हालांक‍ि इसके बाद दोनों ही कीमती धातुओं के रेट में ग‍िरावट देखी गई. प‍िछले द‍िनों सोने के 58,000 रुपये के लेवल पर पहुंचने के बाद इसमें अब तेजी आई है. हालांक‍ि मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान सोने-चांदी के रेट में म‍िला-जुला रुख देखा गया.

दोनों धातुओं के रेट में तेजी
मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर बुधवार को दोनों धातुओं के रेट में तेजी देखी गई. सर्राफा बाजार के साथ ही मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने-चांदी के रेट में तेजी देखी जा रही है. बुधवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 313 रुपये की तेजी के साथ 59701 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 431 रुपये की मजबूती के साथ 74399 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले मंगलवार को एमसीएक्‍स पर सोना 59388 रुपये और चांदी 73943 रुपये प्रति क‍िलो पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में मि‍ला-जुला रुख
सर्राफा बाजार का भाव हर द‍िन IBJA की आध‍िकार‍िक वेबसाइट https://ibjarates.com पर जारी क‍िया जाता है. बुधवार को सोने और चांदी दोनों के रेट में म‍िला-जुला रुख देखा गया. बुधवार को सर्राफा बाजार में सोना 5 रुपये चढ़कर 59456 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया. वहीं, चांदी करीब 350 रुपये ग‍िरकर 73919 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इससे पहले मंगगलवार को सोना 59451 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 74288 रुपये पर बंद हुई थी.

Trending news