Delhi NCR में घर खरीदने वालों को लगा झटका, 16 प्रतिशत बढ़ गए रेट्स, चेक करें लिस्ट
Advertisement
trendingNow11739360

Delhi NCR में घर खरीदने वालों को लगा झटका, 16 प्रतिशत बढ़ गए रेट्स, चेक करें लिस्ट

Home Price in Delhi NCR: देश के शीर्ष आठ शहरों में 2023 की पहली तिमाही में घरों की कीमतों में जोरदार इजाफा देखने को मिला है. दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलौर समेत कई शहरों में घरों की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. वहीं, मुंबई में घरों की कीमतों में गिरावट आई है. 

Delhi NCR में घर खरीदने वालों को लगा झटका, 16 प्रतिशत बढ़ गए रेट्स, चेक करें लिस्ट

Delhi-NCR House Price: अगर आपका भी दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में घर खरीदने का प्लान है तो आपको बड़ा झटका लग सकता है. दिल्ली-एनसीआर में घरों की कीमतों में जोरदार बढ़त देखने को मिली है. बेहतर मांग और निर्माण की ऊंची लागत के कारण चालू साल की जनवरी-मार्च तिमाही में दिल्ली-एनसीआर में घरों के दाम सबसे ज्यादा 16 प्रतिशत बढ़े हैं. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

8 शहरों में बढ़े घरों के रेट्स
यह रिपोर्ट रियल्टी कंपनियों के निकाय क्रेडाई, रियल एस्टेट सलाहकार कोलियर्स तथा डेटा विश्लेषण कंपनी लियासेस फोरास ने तैयार की है, जिसे बुधवार को जारी किया गया. इनमें देश के शीर्ष आठ शहरों में 2023 की पहली तिमाही में आवास कीमतों की जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, शीर्ष आठ शहरों में घरों की कीमतें साल-दर-साल आधार पर आठ प्रतिशत बढ़ी हैं.

दिल्ली में 16 प्रतिशत बढ़े घरों के दाम 
जनवरी-मार्च तिमाही में दिल्ली-एनसीआर में घरों के दाम सबसे अधिक 16 प्रतिशत बढ़े हैं. इसके बाद क्रमशः कोलकाता और बेंगलुरु में 15 प्रतिशत और 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

दिल्ली में पिछली 11 तिमाही से बढ़ रहे रेट्स
रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में आवास कीमतें पिछली 11 तिमाहियों से लगातार बढ़ रही हैं. ‘‘विशेषरूप से द्वारका एक्सप्रेसवे पर दाम 59 प्रतिशत बढ़े हैं. इसकी मुख्य वजह सेंट्रल पेरिफेरल रोड को खोलना और द्वारका एक्सप्रेसवे को राष्ट्रीय राजमार्ग-8 से जोड़ने वाला लूप है.’’

अहमदाबाद में भी महंगे हुए घर
इसी तरह गोल्फ कोर्स रोड, गुरुग्राम में आवास कीमतें सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़ी हैं. गोल्फ कोर्स रोड पर घरों के दाम एनसीआर क्षेत्र में सबसे ऊंचे हैं. यहां घर दिल्ली से महंगे हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, अहमदाबाद में आवास कीमतें इस साल जनवरी-मार्च के दौरान 11 प्रतिशत बढ़कर 6,324 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गईं.

बेंगलुरु-हैदराबाद में भी महंगे हुए घर 
बेंगलुरु में कीमतें 14 प्रतिशत बढ़कर 8,748 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं, जबकि चेन्नई में चार प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 7,395 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं. हैदराबाद में आवासीय संपत्तियों के दाम 13 प्रतिशत बढ़कर 10,410 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गए.

कोलकाता में भी महंगे हुए घर
इसके अलावा कोलकाता में आवास कीमतें 15 प्रतिशत बढ़कर 7,211 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं. दिल्ली-एनसीआर में आवास कीमतें 16 प्रतिशत बढ़कर 8,432 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं.

मुंबई में सस्ते हुए घर 
पुणे में घरों के दाम 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,352 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गए. हालांकि, मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में कीमतें दो प्रतिशत घटकर 19,219 रुपये प्रति वर्ग फुट पर आ गईं. लियासेस फोरास के प्रबंध निदेशक पंकज कपूर का मानना है कि आने वाले समय में घरों के दाम में मामूली बढ़ोतरी होगी.

Trending news