Share Market Tips: आईपीओ का प्राइस बैंड 695-735 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा गया था. जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल का आईपीओ 6 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 8 सितंबर को बंद हुआ.
Trending Photos
Jupiter Lifeline Listing: जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल लिमिटेड के स्टॉक ने सोमवार को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की. यह 735 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 34 प्रतिशत उछाल के साथ लिस्ट हुआ. बीएसई पर शेयरों ने इश्यू प्राइस से 30.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 960 रुपये पर शुरुआत की. बाद में यह 39.90 प्रतिशत उछलकर 1,028.30 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई पर शेयर ने 32.38 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 973 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार शुरू किया.
IPO को 63.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला
कंपनी का मार्केट कैप 6,714.62 करोड़ रुपये रहा. जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल लिमिटेड (Jupiter Lifeline Hospital) के आईपीओ (IPO) को 63.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. आईपीओ का प्राइस बैंड 695-735 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा गया था. जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल का आईपीओ 6 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 8 सितंबर को बंद हुआ. जुपिटर आईपीओ पहले दिन 87% सब्सक्राइब हुआ और इश्यू 3.30 गुना सब्सक्राइब हुआ. दूसरे दिन जुपिटर लाइफलाइन आईपीओ का प्राइस बैंड 695-735 रुपये प्रति शेयर तय किया गया.
एंकर निवेशकों से 261 करोड़ जुटाए
जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल्स का आईपीओ 73.74 लाख शेयर के फ्रेश इश्यू से बना है. इसका कुल योग 542 करोड़ रुपये है. जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिट के आईपीओ का कुल इश्यू साइज 869.08 करोड़ रुपये है. नए इश्यू से प्राप्त पैसे का उपयोग कंपनी बैंकों से लिए गए लोन को चुकाने और नॉर्मल कॉर्पोरेट मकसद को पूरा करने के लिए करेगी. जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल्स आईपीओ ने 5 सितंबर को एंकर निवेशकों से 261 करोड़ रुपये की राशि जुटाई.
Jupiter Lifeline का बिजनेस
जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल्स का कारोबार देश के पश्चिमी क्षेत्रों में है. जुपिटर ब्रांड से कंपनी के ठाणे, इंदौर और पुणे में 3 हॉस्पिटल हैं. इसके तहत कुल 1194 बेड की क्षमता है. इसके अलावा कंपनी महाराष्ट्र के डोंबीवली में मल्टी स्पेश्यालिटी डेवलप किया है.