Advertisement
trendingPhotos1457030
photoDetails1hindi

PPF में कितने रुपये के न‍िवेश पर मैच्‍योर‍िटी पर मिलेगा कितना फायदा? जानिए पूरा गण‍ित

PPF Calculator: बैंक एफडी के मुकाबले र‍िटर्न के मामले में पीपीएफ (PPF) को अच्‍छा माना जाता है. पीपीएफ में कोई भी न‍िवेश कर सकता है. इसमें आप कम अमाउंट से भी न‍िवेश शुरू कर सकते हैं. यहां इनवेस्‍टमेंट का फायदा यह है क‍ि आपको कंपाउंडिंग इंटरेस्‍ट का फायदा मिलता है.

1/6

बाजार के उतार-चढ़ाव की बजाय यद‍ि आपको अपने निवेश पर गारंटीड रिटर्न लेना पसंद है तो आप भी PPF में न‍िवेश कर सकते हैं. पीपीएफ अकाउंट 15 साल में मैच्‍योर हो जाता है. इसमें न‍िवेश करने से आपको 80C में टैक्‍स छूट का लाभ म‍िलता है.

2/6

फ‍िलहाल पीपीएफ पर सालाना 7.1 प्रत‍िशत की ब्‍याज दर है. इसमें आप सालाना कम से कम 500 रुपये और अध‍िकतर डेढ़ लाख रुपये तक का न‍िवेश कर सकते हैं. आप महीने के ह‍िसाब से भी इसमें न‍िवेश कर सकते हैं. आइए जानते हैं यद‍ि आप पीपीएफ में हर महीने 1000, 2000, 5000 और 10000 रुपये का न‍िवेश करते हैं तो आपको क‍ितना फायदा होगा.

3/6

पीपीएफ में हर महीने 1000 रुपये का न‍िवेश करने पर 15 साल में आप 1.8 लाख रुपये न‍िवेश करते हैं. 15 साल में आपको 7.1% की ब्‍याज दर से 1,45,457 रुपये का ब्‍याज मि‍लेगा. इस तरह मैच्‍योर‍िटी पर आपका कुल र‍िटर्न 3,25,457 रुपये हो जाएगा.

4/6

अब यद‍ि 2000 रुपये महीने की कैलकुलेशन पर ध्‍यान दें तो आप हर साल 24 हजार रुपये जमा करेंगे. 15 साल में आप कुल 3.60 लाख रुपये का न‍िवेश करते हैं. 15 साल बाद आपको इस पर 2,90,913 रुपये का ब्‍याज म‍िलता है. मैच्‍योरिटी पर कुल रकम 6,50,913 रुपये हो जाएगी.

5/6

हर महीने 5000 रुपये का न‍िवेश पीपीएफ में करने पर 15 साल में आप 9 लाख रुपये जमा करेंगे. इस पर 7.1% के चक्रवृद्ध‍ि ब्‍याज (Compounding Interest) के ह‍िसाब से आपको 7,27,284 रुपये ब्‍याज के प्राप्‍त होंगे. इस तरह मैच्‍योर‍िटी पर आपको कुल 16,27,284 रुपये मिलेंगे.

6/6

अब इसी तरह यद‍ि आप हर महीने 10 हजार रुपये का न‍िवेश करते हैं तो आप एक साल में 1.2 लाख का न‍िवेश करेंगे. वहीं 15 साल में यह न‍िवेश 18 लाख का हो जाएगा. 15 साल में इस इनवेस्‍टमेंट पर आपको 14,54,567 रुपये ब्‍याज के म‍िलेंगे. इस तरह मैच्‍योर‍िटी पर आपको कुल रकम 32.54 लाख रुपये म‍िलेगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़