Advertisement
trendingPhotos1591302
photoDetails1hindi

Share Market: अडानी ग्रुप के इन स्‍टॉक्‍स में जबरदस्‍त तेजी, फरवरी में न‍िवेश करने वाले एक झटके में मालामाल

Adani Group Shares: दुन‍ियाभर के शेयर बाजार से म‍िले कमजोर वैश्‍व‍िक संकेतों के बावजूद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई. बुधवार सुबह तेजी के साथ खुला बीएसई सूचकांक चढ़कर 59000 के पार पहुंच गया. एनएसई न‍िफ्टी को भी 125 अंक की तेजी के साथ 17,428.10 प्‍वाइंट के स्‍तर पर देखा गया.

1/7

बैंकों के शेयर में मजबूती आने के कारण बैंक न‍िफ्टी 377 अंक के उछाल के साथ 40,646 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले उच्च ब्याज दरों के कारण बनी चिंताओं के बीच डाउ जोंस और नैस्‍डेक ग‍िरावट के साथ बंद हुए. प‍िछले द‍िनों अडानी-ह‍िंडेनबर्ग र‍िपोर्ट सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्‍त ग‍िरावट देखी गई है.

2/7

शेयर में ग‍िरावट का ही नतीजा है क‍ि दुन‍िया के सबसे अमीर शख्‍स की ल‍िस्‍ट में अडानी ग‍िरकर 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं. लेक‍िन बुधवार को उनके ग्रुप के कई शेयर में तेजी देखी जा रही है. इस तेजी से अडानी ग्रुप के शेयर में न‍िवेश करने वाले काफी खुश हैं. आइए जानते हैं अडानी के क‍िन शेयर में तेजी देखी जा रही है-

3/7

ADANI ENTERPRISES ल‍िम‍िटेड का शेयर 12 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा चढ़कर 1531.90 रुपये पर कारोबार करते देखा गया. मंगलवार को यह 1364.05 रुपये पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान शेयर 1410 रुपये के लेवल तक ग‍िर गया था. इस शेयर का 52 हफ्ते का लो 1,017.10 रुपये और हाई 4,189.55 रुपये है.

4/7

ADANI PORTS AND SPECIAL ECONOMIC ZONE के शेयर में भी बुधवार को तेजी देखी गई. यह 14 रुपये चढ़कर 606.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कारोबार के दौरान शेयर ने 615.85 रुपये का हाई भी टच क‍िया.

5/7

Adani Transmission Ltd के शेयर बुधवार को 32 रुपये (5 प्रत‍िशत) चढ़ गया. कारोबार के दौरान इसने 674.65 रुपये का हाई टच क‍िया. इससे पहले मंगलवार को शेयर 642.55 रुपये पर बंद हुआ था.

6/7

ADANI POWER LTD का शेयर दोपहर करीब 12 बजे 153.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 52 हफ्ते में 115 रुपये तक ग‍िरने वाला इस शेयर में आज 7.30 रुपये की तेजी देखी गई. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 432.80 रुपये का है.

7/7

अडानी व‍िल्‍मर के शेयर में भी बुधवार को 5 प्रत‍िशत की तेजी देखी गई और यह चढ़कर 379.45 रुपये पर देखा गया. 52 हफ्ते में 878.35 रुपये का हाई बनाने वाले इस शेयर में जानकार काफी न‍िवेशक देख रहे हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़