Advertisement
trendingPhotos2561327
photoDetails1hindi

ये 5 पेनी स्टॉक्स ने इन्वेस्टर्स को किया मालामाल! एक सप्ताह में दिया 40% तक रिटर्न

पेनी स्टॉक्स की कीमत आमतौर पर ₹20 से भी कम होती है. इन कंपनियों की मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 1000 करोड़ रुपये से कम होती है.   

1/7

पेनी स्टॉक्स छोटे निवेशकों के लिए बेहतर निवेश साबित होते रहे हैं. इन स्टॉक्स के जरिए अच्छे रिटर्न की संभावना होती है. हालांकि, इन कंपनियों में निवेश जोखिम से भरा होता है.

2/7

इसलिए इन स्टॉक्स में निवेश करने से पहले कंपनी के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना और बाजार की स्थिति का सही आकलन करना जरूरी है. हाल ही में कुछ पेनी स्टॉक्स ने एक सप्ताह में 40 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है, 

 

3/7

Teamo Productions HQ ने पिछले एक सप्ताह में 32% का बेहतरीन रिटर्न दिया है. सोमवार को भी कंपनी के शेयर में 4.86 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है. सोमवार को स्टॉक का बंद भाव 2.36 रुपये रहा.

 

4/7

ओके प्ले इंडिया ने भी पिछले एक सप्ताह में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस दौरान कंपनी के स्टॉक में लगभग 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. सोमवार को भी कंपनी के शेयर में 4.97 प्रतिशत की उछाल आई है. इसका बंद भाव ₹16.68 रहा.

 

5/7

रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर में एक सप्ताह के दौरान 33.33 प्रतिशत की उछाल आई है. सोमवार को कंपनी के स्टॉक में 4.99 प्रतिशत बढ़ोतरी आई. सोमवार को इसका बंद भाव ₹4.00 रहा. 

 

6/7

राजनिश रिटेल ने पिछले एक सप्ताह में 30.51 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसका पिछला बंद भाव ₹11.46 रहा. 

 

7/7

इंड रिन्यूएबल एनर्जी ने पिछले एक सप्ताह के दौरान 43% का बेहतरीन रिटर्न दिया है. सिर्फ सोमवार को कंपनी के स्टॉक ने 19.55 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसका पिछला बंद भाव 17.67 रुपये रहा. 

 

डिस्क्लेमरः (ज़ी न्यूज किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें.)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़