Advertisement
photoDetails1hindi

Share Market Tips: आज इन स्‍टॉक्‍स में पैसा लगाना रहेगा फायदेमंद! एक्‍सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह

Share Market Tips Today: भारतीय शेयर बाजार के गुरुवार को चढ़कर र‍िकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचने के बाद न‍िवेशक काफी उत्‍साह‍ित हैं. यह लगातार तीसरे द‍िन है जब स्‍टॉक मार्केट हरे न‍िशान के साथ बंद हुआ. फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्‍याज दर में नरमी के संकेत के बाद बाजार को मजबूती म‍िली है.

1/5

गुरुवार के कारोबारी सत्र में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 62,272.68 अंक के र‍िकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. सेंसेक्स में गुरुवार को 762.10 अंक की तेजी दर्ज की गई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 216.85 अंक की बढ़त के साथ 18,484.10 अंक पर बंद हुआ. हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन क‍िन शेयरों में तेजी देखने को म‍िल सकती है, आइए जानते हैं एक्‍सपर्ट की राय.

2/5

च्‍वाइस ब्रोक‍िंग के एग्‍जीक्‍यूट‍िव डायरेक्‍टर सुमित बगड़िया ने मारुत‍ि सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर को बॉय रेट‍िंग दी है. गुरुवार को 8,993 रुपये के स्‍तर पर बंद होने वाले मारुत‍ि के शेयर का स्‍टॉप लॉस 8800 रुपये रखा जा सकता है. इस शेयर का टारगेट प्राइस 9150 से 9200 रुपये है.

3/5

सुमित बगड़िया ने टेक मह‍िंद्रा के शेयर को 1100 रुपये तक खरीदने की सलाह दी है. इसका स्‍टॉप लॉस 1050 रुपये रखा जा सकता है. गुरुवार को टेक मह‍िंद्रा का शेयर 24 प्‍वाइंट (2.30%) की तेजी के साथ 1,068.10 रुपये पर बंद हुआ.

4/5

मार्केट एक्‍सपर्ट अनुज गुप्‍ता के अनुसार इंड‍ियन ऑयल कॉरपोरेशन ल‍िमिटेड (IOCL) के अनुसार इस शेयर का स्‍टॉप लॉस 69 रुपये रखा जा सकता है. उनके अनुसार इंड‍ियन ऑयल के शेयर को 80 रुपये तक खरीदा जा सकता है. गुरुवार को यह शेयर 71.95 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था.

5/5

अनुज गुप्‍ता के अनुसार यून‍ियन बैंक (Union Bank) के शेयर में भी शुक्रवार को अच्‍छी कमाई हो सकती है. इसका स्‍टॉप लॉस 72 रुपये रखा जा सकता है. इसके अलावा इसे आप 90 रुपये तक खरीद सकते हैं. गुरुवार को शेयर 71.95 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़