Indian Railway Shares: जी20 (G20 Summit) में रेलवे कंपनियों से जुड़ा एक फैसला लिया गया है, जिसके बाद में कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल आ गया है. रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर आज 13.72 फीसदी बढ़ गए हैं.
Trending Photos
Railway Stocks: रेलवे के शेयरों (railway shares) में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. कंपनियों के शेयर आज ट्रेडिंग सेशन के दौरान 18 फीसदी तक बढ़ गए हैं. जी20 (G20 Summit) में रेलवे कंपनियों से जुड़ा एक फैसला लिया गया है, जिसके बाद में कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल आ गया है. अमेरिका, साउदी अरब, भारत और अन्य देश मिलकर एक संभावित इंफ्रास्ट्रक्चर डील करने का विचार कर रहे हैं. इस डील से अरब देशों के साथ ही साउथ एशिया के बीच होने वाले व्यापार को तेजी मिलेगी. इस डील के तहत मिडिल ईस्ट के देशों को रेलवे से लिंक करने के साथ ही भारत के पोर्ट से जोड़ने की बात हो रही है.
RVNL Share Price
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर आज 13.72 फीसदी यानी 22.35 रुपये की बढ़त के साथ में 185.20 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक महीने में आरवीएनएल के शेयर्स 45.36 फीसदी यानी 57.20 रुपये की बढ़े हैं. वहीं, 6 महीने में कंपनी के शेयर्स 186.63 फीसदी चढ़ गए हैं. इस स्टॉक का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 191.65 रुपये है.
IRFC Share Price
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर आज 9.99 फीसदी की तेजी के साथ 84.80 रुपये के लेवल पर है. आज इस शेयर में 7.70 रुपये की तेजी देखने को मिल रही है. पिछले एक महीने में आईआरएफसी के शेयर 71.47 फीसदी बढ़े हैं. वहीं, 6 महीने में कंपनी के शेयर्स 206.02 फीसदी यानी 56.45 रुपये चढ़ गए हैं.
Ircon International Ltd
इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में भी आज जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है. आज इरकॉन के शेयर्स 22.30 रुपये की तेजी के साथ 155.95 के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, पिछले एक महीने में इस कंपनी का स्टॉक 51.04 फीसदी यानी 52.70 रुपये की बढ़ा है. इसके अलावा पिछले 6 महीनों में इस कंपनी के शेयर 200.48 फीसदी चढ़ गए हैं. 13 मार्च को इस कंपनी का स्टॉक 51.90 रुपये के लेवल पर थी और आज ये स्टॉक 155.9 पर है.
आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
इंडिया मिडिल ईस्ट यूरोपीय इकोनॉमिक कॉरिडोर को स्थापित करने के लिए सऊदी अरब, यूरोपीय यूनियन, भारत, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), फ्रांस, जर्मनी, इटली और अमेरिका साथ में मिलकर काम करेंगे. इस कॉरिडोर से एशिया, अरब की खाड़ी और यूरोप के बीच बढ़ी हुई कनेक्टिविटी और इकोनॉमिक इंटीग्रेशन के माध्यम से आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)