पटना: Gold-Silver Price Today 3 September 2022: सोने-चांदी की कीमतों में आज मामूली गिराट देखने को मिली है. भारतीय बाजारों में भी आज सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमतों में 100 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमतों मे 110 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है. आज राजधानी पटना में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का रेट 46,430 रुपये और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,650 रुपये है.
कौन-सा सोना कितना शुद्ध
24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी.
इस कैरेट गोल्ड से बनाएं आभूषण
अक्सर 24 कैरेट के गोल्ड को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस गोल्ड से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं. इसलिए जेवर या आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट सोने का ही प्रयोग किया जाता है.
इन बातों का हमेशा रखें ध्यान
सोना खरीदार बहुत ध्यान से सोना खरीदें. इस दौरान गोल्ड की गुणवत्ता का खास ध्यान रखें. कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें. सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है.
घर बैठे पता करें सोने और चांदी के रेट
अगर आपको सोने-चांदी के इन रेट्स को घर बैठे पता लगाना है तो आपको सिर्फ एक SMS करना होगा. इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 इस नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं. इसके अलावा सोने की शुद्धता जांचने के लिए भी आपके पास एक एप है. ‘BIS Care app’ पर जाकर आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं.
यह भी पढ़े- Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश को लगा बड़ा झटका, मणिपुर में जेडीयू के 5 विधायक बीजेपी में हुए शामिल