दिल्ली: CAA, NRC और NPR के विरोध के नाम पर दिल्ली को जलाने वालों के लिये नार्को टेस्ट की मांग शुरू हो गयी है. दिल्ली के दंगों में मानवता को तार तार करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिये उन सभी लोगों को बनेकाब करने की जरूरत है डजिन लोगों ने संवैधानिक विरोध के नाम 48 लोगों की जान ले ली. इनमें से प्रमुख आरोपी ताहिर हुसैन अब पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
ताहिर बोला- नार्को टेस्ट के लिए भी तैयार हूं
ताहिर ने कहा कि मैं इस मामले में बेगुनाह हूं और मैं नार्कों टेस्ट के लिए भी तैयार हूं. ताहिर का कहना है कि उसे भाजपा के लोगों के द्वारा फंसाया जा रहा है. उसका कहना है कि घर में जबरन लोग घुस आए थे औप उससे बदतमीजी की. बता दें कि अब उसका पहला पैंतरा खुद को बेगुनाह बताना है और लोगों की दया बंटोरना है ताकि कानून उसकी करतूतों को नजरअंदाज कर दे. जो संभव नहीं है.
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को दी नार्को कराने की चुनौती
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा अगर उनमें हिम्मत है तो दिल्ली के दंगों का सच लोगों के सामने लाने के लिये वे अपना नार्को टेस्ट कराएं. कपिल ने ट्वीट किया 'मैं तो नार्को के लिये तैयार हूं. हो जाये केजरीवाल, संजय सिंह, अमानतुल्ला खान का नार्को. तो दंगे का सच भी सामने आएगा और बाकी भी बहुत कुछ जनता जान जाएगी'
कानून से डरा ताहिर, बोला- सब तबाह हो गया
जिस वक्त ताहिर हुसैन कोर्ट में सरेंडर करने जाने से पहले मीडिया से बातचीत कर रहा था, वह डरा हुए लग रहा था. उसने खुद भी ये कहा कि वह काफी डरा हुआ है, इसलिए इतने दिनों तक इधर-उधर भाग रहा था. लेकिन अब उस पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए जा चुके हैं, इसलिए अब उसने सरेंडर करने का फैसला किया है. इससे पता चलता है कि जाहिर को अपने अपराध का बोध हो गया है और उसे पता है कि उसके नृशंस काम के लिये कानून से कठोर सजा मिलेगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगों का सबसे बड़ा आरोपी ताहिर हुसैन गिरफ्तार