दिल्ली दंगों का सबसे बड़ा आरोपी ताहिर हुसैन गिरफ्तार

दिल्ली को दंगों की आग से जलाने वाले आम आदमी पार्टी का पार्षद ताहिर हुसैन गिरफ्तार कर लिया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 5, 2020, 06:27 PM IST
    • दंगों का सबसे बड़ा आरोपी ताहिर हुसैन गिरफ्तार
    • दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में छिपा था
    • ताहिर बोला- नार्को टेस्ट के लिए भी तैयार हूं
दिल्ली दंगों का सबसे बड़ा आरोपी ताहिर हुसैन गिरफ्तार

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली को दंगों की आग से तबाह करने की कोशिश करने वाला और 46 लोगों की जिंदगी समाप्त करने वाली हिंसा को बढ़ाने का आरोपी आम आदमी पार्टी का पार्षद अब गिरफ्तार हो गया है. दिल्ली हिंसा के दौरान मारे गए आईबी अफसर की हत्या के आरोपी और कथित रूप से दिल्ली में दंगे भड़काने का मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन पुलिस की गिरफ्त में है. उसने कोर्ट में सरेंडर करने की चाल चली थी ताकि उसे पुलिस से बचने में मदद मिले लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसे राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर ही गिरफ्तार कर लिया है.  ताहिर ने राउज एवेन्यू कोर्ट में खुद को कानून के हवाले करने की योजना बनाई थी. 

 

दिल्ली और आसपास के इलाके में छिपा था

ताहिर हुसैन ने कहा कि इतने दिनों तक उनका परिवार के साथ किसी भी तरह का संपर्क नहीं था. उसे अपने परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ताहिर ने एक चैनल से कहा, 'मुझे देश के कानून पर भरोसा है. मैं निर्दोष साबित होऊंगा, यह मुझे पूरा यकीन है.' 

ताहिर बोला- नार्को टेस्ट के लिए भी तैयार हूं

ताहिर ने कहा कि मैं इस मामले में बेगुनाह हूं और मैं नार्कों टेस्ट के लिए भी तैयार हूं. इतने दिन छिपे होने के सवाल पर ताहिर ने कहा कि दिल्ली और आसपास ही वह छिपा था. वकील से सलाह लेने के बाद वह सरेंडर करने जा रहा है. उसका कहना है कि घर में जबरन लोग घुस आए थे और उससे बदतमीजी की. बता दें कि अब उसका पहला पैंतरा खुद को बेगुनाह बताना है और लोगों की दया बंटोरना है ताकि कानून उसके करतूतों का नजरअंदाज कर दे.

खुद को बता रहा बेकसूर

ताहिर हुसैन ने कहा कि मैं वहां 1997 से रह रहा हूं. मैं वर्तमान स्थिति के लिए कसूरवार नहीं हूं. मैंने खुद अपनी जान की भीख मांगी है. पुलिस को 5 से 6 बार फोन किया. हमारी पार्टी के तीनों नेताओं ने डीसीपी से भी बात कराई थी. मैं खुद पुलिस के आला-अधिकारी के साथ घर से निकल गया था. उसके बाद जो भी वारदात हुई, वह 25 तारीख को हुई है. दिल्ली हिंसा में नाम आने के बाद आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन ने दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगा: 'दंगाई' ताहिर हुसैन ने लगाई अग्रिम जमानत की गुहार

ट्रेंडिंग न्यूज़