तमाम पॉलिसी धारकों के लिए राहतभरी खबर

अगर आपने अपनी पॉलिसी रिन्यूवल नहीं करवाया है तो घबराए नहीं. भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण ने सभी प्रकार की बीमा कंपनियों से पॉलिसी रिन्यूवल की तारीख 1 महीने तक बढ़ा दी गई है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 22, 2020, 05:17 PM IST
    • 1 महीने बढ़ाई गई पॉलिसी रिन्यूवल की डेट
    • सरकार की तरफ से राहतभरी खबरें
तमाम पॉलिसी धारकों के लिए राहतभरी खबर

नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते अगर आप समय पर अपनी पॉलिसी रिन्यूवल नहीं करवा पाए हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण(IRDAI) ने सभी बीमा कंपनियों को पॉलिसी रिन्यूवल की समय अवधि को 1 महीने तक बढ़ा दिया गया है. 

बता दें कि LIC ने प्रीमियम भरने की तारीख 15 मई तक के लिए बढ़ा दी है. आपके पास फाइनेंशियल ईयर 2019-20 (Financial Year 2019-20) में Tax सेविंग का बड़ा मौका है. अगर आप बीते फाइनेंशियल ईयर में टैक्‍स बचाने के लिए निवेश से चूक गए हैं तो अब भी निवेश कर हजारों रुपए की टैक्‍स कटौती से बच सकते हैं.

लॉकडाउन में हाइवे पर ट्रांसपोर्ट सर्विस के लिए खास इंतजाम, सरकार ने दी सुविधा.

केंद्र सरकार के पर्सनल डिपार्टमेंट ने Central Civil Services के Group A, B और C के अफसरों की APAR जारी करने की दूसरी तारीख जारी की है. आदेश के मुताबिक APAR 31 मई तक जारी हो जानी चाहिए और इसके बाद 1 महीने में अप्रेजल हो जाना चाहिए.  

Income Tax विभाग ने IT एक्‍ट 6 A-B के तहत सेक्‍शन 80C, 80D, 80G जिनके तहत क्रमश: बीमा पॉलिसी (Life Insurance), पीपीएफ (PPF), राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) आदि, चिकित्सा बीमा प्रीमियम (Health Insurance Premium) और दान आदि में निवेश, भुगतान पर कर कटौती दी जाती है, ऐसे निवेशों के लिए भी डेडलाइन को 30 जून 2020 तक बढ़ाया है. यानि 2019-20 के दौरान कर छूट पाने के लिये इनमें अब निवेश 30 जून तक किया जा सकेगा.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़