नई दिल्लीः अगर आपको कोरोना संकट के बीच विमान यात्रा करनी पड़ रही है. इसके साथ ही इस दौरान अपने बगल में बैठे व्यक्ति से अगर आपको कोरोना का डर सता रहा है तो इंडिगो की यह सुविधा अपनाइये. कोरोना संकट के इस दौर में इंडिगो विमान सेवा कंपनी ने खास सुविधा शुरू की है. यह थोड़ी खर्चीली तो है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से सहयोगी है.
24 जुलाई 2020 से प्रभावी
जानकारी के मुताबिक, इंडिगो ने शुक्रवार को एक ऐसी योजना शुरू की, जिसके तहत जो लोग कोरोना वायरस महामारी के बीच अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं, वे एक साथ के लिए दो सीटें बुक करा सकते हैं.
विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, अतिरिक्त सीट के लिए शुल्क मूल बुकिंग लागत का 25 प्रतिशत तक होगा. यह पेशकश 24 जुलाई 2020 से प्रभावी है.
Our all-new 6E Double Seat service is here! Now reserve two seats for one person to enjoy a stress-free flying experience. Book now! https://t.co/U55Kr0B6bZ #LetsIndiGo pic.twitter.com/9iphp4sgjB
— IndiGo (@IndiGo6E) July 17, 2020
वेबसाइट से मिलेगा लाभ
इंडिगो ने जानकारी दी है कि ‘6ई डबल सीट’ योजना यात्रा पोर्टल, इंडिगो कॉल सेंटर या हवाई अड्डे के काउंटरों के जरिए उपलब्ध नहीं होगी. इस योजना का लाभ केवल इंडिगो की वेबसाइट से लिया जा सकता है.
इच्छुक विमान यात्री इस तरह इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
इसलिए लाई गई योजना
इंडिगो ने 20 जून से 28 जून के बीच 25,000 यात्रियों के बीच एक ऑनलाइन सर्वेक्षण किया था, जिसमें यात्रियों ने शारीरिक दूरी की कमी को एक बड़ी चिंता का विषय बताया. सर्वेक्षण में कहा गया कि 62 प्रतिशत लोगों ने शारीरिक दूरी को प्रमुख चिंता का विषय बताया था. इस आधार पर इंडिगो ने डबल सीट की सुविधा शुरू की है.
फ्रांस से उड़ान को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री की बड़ी घोषणा, जानिए क्या कहा
20 जुलाई से पूरी तरह काम पर लौट रहा है एयर इंडिया, ऑफिस नहीं आए तो लगेगी गैरहाजिरी