अमृतसरः भूकंपों का सिलसिला जारी है और एक-एक कर देशभर के अलग-अलग हिस्सों में आने वालों भूकंपों ने दहशत का आलम बना रखा है. इससे लोगों में घबराहट है और अब राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर लोगों को इस विषय पर जागरूक कर रही हैं ताकि आने वाले संकट से वक्त रहते निपटारा हो सके. भूकंप के सिलसिले में अब पंजाब की धरती कांपी है.
11 किमी की गहराई में रहा केंद्र
जानकारी के मुताबिक, पंजाब में देर रात 2 बजकर 50 मिनट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र तरनतारन में रहा. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई. हालांकि अभी तक किसी के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. जमीन से 11 किलोमीटर नीच भूकंप का केंद्र था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलजी के मुताबिक, अमृतसर में भी झटके महसूस किए गए.
Earthquake of Magnitude:3.1, Occurred on 31-07-2020, 02:50:42 IST, Lat: 31.28 & Long: 74.57, Depth: 11 Km ,Location: 48km SW of Amritsar, Punjab, India for more information https://t.co/PZdUnKo8YO pic.twitter.com/31i6xSJnbE
— National Centre for Seismology (@NCS_Earthquake) July 29, 2020
पालघर में भी लगे थे झटके
इससे पहले महाराष्ट्र के पालघर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. नैशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि पालघर में 29 जुलाई रात 1.19 बजे भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर यह भूकंप 2.8 तीव्रता का दर्ज की गई थी.