पाक रिश्ते की डोर में बंधे 2 फीट के दूल्हा-दुल्हन, लोगों ने कहा- 'रब ने बना दी जोड़ी'
topStories1hindi494094

पाक रिश्ते की डोर में बंधे 2 फीट के दूल्हा-दुल्हन, लोगों ने कहा- 'रब ने बना दी जोड़ी'

शामली जनपद के झिंझाना थाना इलाके में येअनोखी शादी हुई, जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है. 

पाक रिश्ते की डोर में बंधे 2 फीट के दूल्हा-दुल्हन, लोगों ने कहा- 'रब ने बना दी जोड़ी'

शामली: पैदा होने के बाद बच्चे बड़े हो रहे थे, तो मां-बाप के सामने सबसे बड़ी समस्या थी कि इनकी शादी कैसे होगी? लेकिन, कहते हैं न कि जोड़े भगवान के घर में बनते हैं. ये एक बार फिर साबित हो गया. शामली जनपद के झिंझाना थाना इलाके में एक अनोखी शादी हुई. झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अंबेहटा रिन्दान में दो फीट के दूल्हा-दुल्हन की शादी हुई. इस अनोखी जोड़ी को देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा गया. 


लाइव टीवी

Trending news