इंस्टाग्राम पर मिला एक साल पहले चोरी हो चुका भैंसा, 'झोटा ग्रुप' ने इस तरह खोली चोरों की पोल
Advertisement
trendingNow12502320

इंस्टाग्राम पर मिला एक साल पहले चोरी हो चुका भैंसा, 'झोटा ग्रुप' ने इस तरह खोली चोरों की पोल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में इंस्टाग्राम के ज़रिए एक शख्स को अपना चोरी हो चुका भैंसा मिला है. लगभग एक वर्ष पहले चोरी हुए इस भैंसे को ढूंढने और चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस को एक लंबी प्रक्रिया के साथ गुजरना पड़ा है. चलिए जानते हैं कैसे यह मुमकिन हुआ.

इंस्टाग्राम पर मिला एक साल पहले चोरी हो चुका भैंसा, 'झोटा ग्रुप' ने इस तरह खोली चोरों की पोल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अब तक आपने पुराने दोस्तों को ढूंढा होगा. या फिर कोई ऐसा परिचित जो पहले लापता हो गया हो, उसको भी इनकी मदद से ढूंढा जा सकता है. लेकिन हाल ही में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक शख्स का खोया हुआ भैंसा इंस्टाग्राम के ज़रिए मिली है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना है.  बुलंदशहर जिले के गुलोठी क्षेत्र के कैथला गांव में एक घर से चोरी हुआ भैंसा का पता एक साल बाद इंस्टाग्राम के जरिए चला.

झोटा ग्रुप ने खोली पोल:

मेरठ के मवाना क्षेत्र के खेरी मनिहार गांव के एक किसान ने अपने भैंसे की फोटो और विवरण इंस्टाग्राम पर बिक्री के लिए एक ग्रुप में पोस्ट किया. बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर ‘झोटा’ नामक ग्रुप पर यह विज्ञापन पोस्ट किया गया था. बुलंदशहर जिले के गुलोठी क्षेत्र के कैथला गांव के किसान मोहित ने बिक्री के लिए मौजूद इस भैंसे के बारे में पूरी जानकारी पढ़ी, साथ ही तस्वीर भी देखी. जैसे ही मोहित ने भैंसे की तस्वीर देखी तो वो हैरान रह गया. क्योंकि ये उसी के भैंसे की थी, जो एक साल पहले चोरी हो गई थी. एक जानकारी के मुताबिक मोहित की यह भैंसा पिछले साल 18 नवंबर को उसके घर से चोरी हुई थी.

कैसे हुई पहचान?

बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि भैंसे के चेहरे पर एक निशान था और मोहित ने इंस्टाग्राम पर मौजूद फोटो देखने के बाद तुरंत अपने भैंसे की पहचान कर ली. एसएसपी ने बताया,'मोहित द्वारा गुलोठी पुलिस को मामले की सूचना दिए जाने के बाद सोमवार को पुलिस की एक टीम पहचान और पुष्टि के लिए मोहित के साथ गांव खेरी मनिहार भेजी गई.' गांव पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि किसान अपना गन्ना डालने के लिए चीनी मिल गया था. जिसके बाद पुलिस मिल के रास्ते पर रवाना हो गई. 

पुलिस ने सुलझाई गुत्थी:

पुलिस और मोहित ने मिल के रास्ते पर जा रहे किसान को रोका तो देखा कि वही भैंसा गन्ने से लदी गाड़ी को खींच रही थी. हालांकि जब किसान से इस बारे में पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने भैंसे को शामली जिले के भूरा से खरीदा था. इस मौके पर किसान ने भूरा और पुलिस की फोन पर बातचीत भी करवाई. भूरा ने बताया कि उसने भी किसी से भैंसा खरीदकर गांव खेड़ी मनिहार में किसान को बेची थी. एसएसपी ने बताया कि टीम ने पहचान की एक लंबी प्रक्रिया पूरी कर ली है और पुष्टि की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी. 

Trending news