Amish Community: इस मजहब में लड़कियों को मरने तक नहीं मिलती बाल कटवाने की इजाजत, अंडर-आर्म हेयर भी नहीं हटा सकती
Advertisement
trendingNow11387799

Amish Community: इस मजहब में लड़कियों को मरने तक नहीं मिलती बाल कटवाने की इजाजत, अंडर-आर्म हेयर भी नहीं हटा सकती

Traditions Related to Hair: दुनिया में एक ऐसा समुदाय भी है, जहां महिलाओं को जन्म से लेकर मरने तक बाल कटवाने की इजाजत नहीं मिलती है. इस समुदाय की लड़कियां अपने-पैरों के बाल हटाने के लिए ब्लीच भी नहीं कर सकतीं. 

Amish Community: इस मजहब में लड़कियों को मरने तक नहीं मिलती बाल कटवाने की इजाजत, अंडर-आर्म हेयर भी नहीं हटा सकती

Amish Community from Nabaptism Christian Church: दुनिया अजब-गजब चीजों से भरी हुई है. हर जगह के लोगों के अपने रीति-रिवाज और परंपराएं हैं. अब सिर के बालों से जुड़ी परंपराएं ही ले लीजिए. भारत में जहां बच्चे के जन्म के कुछ महीने बाद उसके मुंडन संस्कार की परंपरा है. वहीं दुनिया में एक समुदाय ऐसा भी है, जो जन्म से लेकर मरने तक बाल काटने पाप मानता है. दुनिया भले ही मंगल ग्रह पर पहुंचने की कोशिश कर रही हो लेकिन इन लोगों की जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया है. आइए जानते हैं कि वह कौन सा समुदाय है. 

महिलाओं का बाल काटना पूरी तरह वर्जित

जिंदगीभर शरीर का कोई भी बाल न काटने वाले इस विचित्र समुदाय का नाम अमीश समुदाय (Amish Community) है. यह एनाबैप्टिज्म क्रिस्चन चर्च (Nabaptism Christian Church) से जुड़ा हुआ है. इस समुदाय की महिलाएं बालों को लेकर चर्च के बिबलिकल नियमों का पालन करती हैं. इन नियमों में उन्हें शरीर के बाल काटने को पूरी तरह वर्जित किया गया है. इसके चलते महिलाओं को हमेशा अपने बालों को हमेशा ढंककर रखना होता है. वे बालों को पहले जूड़े में बांधती हैं और फिर उसे कपड़े से ढंक लेती हैं. घर से बाहर निकलने पर वे अनिवार्य रूप से बाल बांधकर ही निकलती हैं. हालांकि घर के अंदर रहने पर वे अपने बाल खोल सकती हैं. 

हाथ-पैरों को रखती हैं ढंककर

इन समुदाय (Amish Community) में महिलाओं को शरीर के बालों को काटने की इजाजत नहीं है. वे अपने हाथ-पैर के बालों को भी ब्लीच नहीं कर सकती. ऐसे में पैर के बालों को छुपाने के लिए वे ऐसे कपड़े पहनती हैं, जिनकी स्लीव्स लंबी होती है या फिर लंबी बाजू वाले मोजे पहनती हैं, जिससे उनका पैर पूरा ढंका रहे. हाथों में भी वे पूरी बाजू वाले कपड़े पहनती हैं. 

अंडर-आर्म हेयर भी हटाने की इजाजत नहीं

अमीश समुदाय (Amish Community) की महिलाओं को बगल के बाल शेव करने की भी परमीशन नहीं है. इसके चलते उनके अंडर-आर्म हेयर बढ़े रहते हैं, जिससे उन्हें पसीने की बदबू का सामना करना पड़ता है. इस बदबू को कंट्रोल करने के लिए वे बगल में परफ्यूम लगाती हैं. जो महिला इन नियमों को तोड़ती है, उन्हें घरवालों के साथ ही समुदाय की ओर से भी सजा दी जाती है. 

नियमित रूप से शैंपू कर दूर करती हैं बदबू

चूंकि इस समुदाय (Amish Community) की महिलाएं मृत्यु तक अपने बालों की कटिंग नहीं करवाती हैं, ऐसे में उनके सिर के बाल काफी लंबे हो जाते हैं. उन बालों को कैसे धोया जाए, इसे लेकर समुदाय में कोई खास नियम नहीं हैं. महिलाएं अपनी मर्जी से बाजार से शैंपू या साबुन खरीदकर नहा सकती हैं. लेकिन नहाने के बाद उन बालों को ढंकना उनके लिए अनिवार्य होता है. 

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सोशल मीडिया से ली गई हैं. ज़ी न्यूज इनकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)

(ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Trending news