Trending Photos
Garlic Throwing In Gutter Video: मध्य प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे नीमच जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक किसान लहसुन से भरी बोरियों को बहते नाले में बहा रहा है. दरअसल, नीमच मंदसौर जिले में बड़े पैमाने पर लहसुन की खेती की जाती है, लेकिन नीमच जिले के गांव चोकानखेड़ा के किसान सही कीमत नहीं मिलने पर नाराज हैं. यहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक गुस्साए किसान ने अपने कई बोरी लहसुन को बहते नाले में बहा दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि सही कीमत नहीं मिलने पर किसानों के अंदर काफी रोस है.
लागत मूल्य न मिलने से परेशान किसान ने किया ऐसा
किसान दिनेश अहीर ने लगभग एक बीघे से उत्पादन की हुई 40 बोरी लहसुन को नाले में बहा दिया. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि किसान बोरी से नाले में लहसुन गिरा रहा है, जबकि सामने खड़ा शख्स उसका वीडियो बना रहा है. वीडियो में उसने यह भी बताया कि आखिर किसान किस वजह से नाराज है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद किसान ने बताया कि उसने लगभग 1 बीघा में लहसुन की खेती की थी और इसके लिए जो लागत उस समय उसने खर्च की थीं. वह लागत भी उसे नहीं मिल पा रही है. हालात ऐसे हैं कि किसान को मंडी में ले जाकर लहसुन बेचने के लिए लगने वाला भाड़ा भी महंगा पड़ रहा है.
परेशान होकर सारी लहसुन नाले में बहाया
ऐसे में परेशान होकर किसान ने गुस्से में अपनी सारी लहसुन को पास के नाले में बहा दिया. एक और जहां सरकार किसानों की आय दोगुना करने की बात कह रही है. वहीं दूसरी ओर हालत इसके उलट है. खेती के लिए किसान अभी भी परेशान हैं. किसानों को फसलों का लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है. नीमच के किसान सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें कम से कम लागत मूल्य मिल जाए.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की जरूरत नहीं