पड़ोसियों से परेशानी होना, उनकी शिकायत दूसरों को करना एक लाजिमी सी चीज है, लेकिन इसके कारण गुस्से में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी पर हमला कर दिया है.
Trending Photos
नई दिल्लीः भारत हो या फिर इस दुनिया का कोई भी दूसरा कोना. लोग अक्सर अपने पड़ोसियों से परेशान ही रहते हैं और शिकायतें करते रहत हैं. पड़ोसियों से परेशानी होना, उनकी शिकायत दूसरों को करना एक लाजिमी सी चीज है, लेकिन इसके कारण गुस्से में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी पर हमला कर दिया है. ये हमला किसी घर के सामान या पत्थर से नहीं बल्कि ड्रोन से किया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर ही कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो टेक्सास का है, हालांकि कुछ इसे ब्राजील का बता रहे हैं. हालांकि यह वीडियो कहां का है, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. 33 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं किकुछ लोग सड़क पर इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं.
ऐसा इसलिए कि उनके ऊपर एक ड्रोन उड़ रहा है, जिसमें पटाखे लगे हुए हैं. ये पटाखे सड़क पर खड़े लोगों को टारगेट बनाकर चलाए जा रहे हैं. खास बात ये है कि यह ड्रोन एक पड़ोसी द्वारा दूसरे पडोसी पर चलाया गया है, ऐसा इसलिए है, क्योंकि वह उसके घर से आने वाले तेज म्यूजिक की आवाज से परेशान हो गया था. देखिए VIDEO...
Annoyed by loud music, man uses drone to hit neighbors with fireworks pic.twitter.com/Mccw3YVeQe
— Trap Queen Jigglypuff ❁ (@CarlForrest) July 15, 2019
सोशल मीडिया यूजर्स इसे मॉडर्न प्रॉब्लम्स से जूझने का मॉडर्न तरीका बता रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने इसे ‘पड़ोसियों के खिलाफ युद्ध’ बताया है.