स्कूटर पर आंटी ने किया 'नशे सी चढ़ गई' पर डांस, वायरल हुआ VIDEO
महज 18 सेकेंड् के वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक महिला मजे में स्कूटर पर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्लीः क्या आपने कभी 40 से 50 साल की उम्र की आंटी को स्कूटर चलाते हुए देखा है? आप भी सोचेंगे कि यह कैसा सवाल है, जाहिर सी बात है कि आपने महिलाओं को स्कूटी, बाइक और कार चलाते तो देखा ही होगा. अगर अब मैं ये पूछू कि क्या आपने कभी किसी 40 से 50 साल की महिला को स्क्टूर चलाते हुए डांस करते हुए देखा है? आप कहेंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है.
लेकिन ऐसा है, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही आंटी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आंटी, बॉलीवुड स्टार रणबीर सिंह की फिल्म के गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है. महज 18 सेकेंड् के वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक महिला मजे में स्कूटर पर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं. देखिए VIDEO...
Fly pic.twitter.com/mMa5FPExIW
— Shivam Vij (@DilliDurAst) June 25, 2019
सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
आंटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग हैरान हैं और कई लोगों ने तो ऐसे रिएक्शन दिए हैं...
Kya fark padta hai break to legs se he lagana hai
— Aman (@Sorryraj) June 25, 2019
इस वीडियो को अब तक कई हजार लोगों ने शेयर किया है, जबकि 3 लाख लोग इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं.