Trending Photos
Australian Youtuber: ऑस्ट्रेलिया से आई एला नाम की एक लड़की दिल्ली के मशहूर सरोजनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar) में घूम रही थी. वो घूमते-घूमते एक हरे रंग के कुर्ते पर फिदा हो गई और उसे खरीदने का मन बना लिया. पर परेशानी तब हुई जब उसने दुकानदार से उस कुर्ते का दाम पूछा और सौदेबाजी करने लगी. एला अपनी दोस्तों के साथ Livin' the Jo Life नाम से ट्रैवल ब्लॉग चलाती है, और उसके इस वीडियो को देखकर कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगा. वो कहने लगे कि एला को भारत जैसे देश में सौदेबाजी नहीं करनी चाहिए, ये असभ्यता है.
लड़की को पसंद आया कुर्ती तो किया मोल-भाव
अब समझिए एला की पूरी कहानी. वो हरे कुर्ते को लेना चाहती थी, जिसकी कीमत 350 रुपये थी. एला को लगा ये थोड़ा ज़्यादा है, क्यूंकि ऑस्ट्रेलिया में इसकी कीमत सिर्फ 6 डॉलर ही बनती है. इसलिए उसने दुकानदार से सौदेबाजी शुरू कर दी. पहले 350 से कम करने को कहा, फिर 250 तक भी आ गई, लेकिन दुकानदार तो मानता ही नहीं था. उसने साफ मना कर दिया कि ये फिक्स्ड प्राइस है, कम नहीं होगा. आखिर में एला को हार माननी पड़ी और उसने वही 350 रुपये देकर कुर्ता ले लिया. अगर किसी दुकान पर फिक्स्ड प्राइस लिखा हो, तो वहां बार्गेनिंग नहीं करनी चाहिए.
Words can not describe what I’m feeling rpic.twitter.com/roKb2WALrD
— rue (@mushruem_) January 11, 2024
वीडियो पर कई सारे लोगों ने दी प्रतिक्रिया
कुछ लोगों को एला की बार्गेनिंग पसंद नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर उसकी खूब खिंचाई की. उनका कहना था कि 350 रुपये का कुर्ता तो बिलकुल सही दाम में था, ऐसे सामानों के लिए सौदेबाजी नहीं करनी चाहिए. कुछ ने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया में 6 डॉलर तो कोई बड़ी रकम नहीं होती, इसलिए छोटी-छोटी चीज़ों के लिए विदेशी पर्यटकों को बार्गेनिंग नहीं करनी चाहिए. हालांकि, कई लोगों ने एला का भी साथ दिया. उनका कहना था कि हर किसी की सौदेबाजी करने की अपनी शैली होती है और एला ने कुछ गलत नहीं किया. इस वीडियो को एक्स पर @mushruem_ ने शेयर किया है, जिसपर कई सारे लोगों ने प्रतिक्रिया दी.