वफादारी का बेहतरीन नमूना पेश करते हुये एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक को एक कोबरा सांप से बचाया. कुत्ते ने विषैले सांप को मारा डाला और इस प्रक्रिया में अपनी जान गंवा बैठा.
Trending Photos
तंजावुर: वफादारी का बेहतरीन नमूना पेश करते हुये एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक को एक कोबरा सांप से बचाया. कुत्ते ने विषैले सांप को मारा डाला और इस प्रक्रिया में अपनी जान गंवा बैठा. वेनगरायनकुडिकाडू गांव के एक किसान नटराजन (50) पर करीब पांच फुट लंबे कोबरा को हमला करते हुये देख कर कुत्ता ‘पपी’ शनिवार को उसे बचाने के लिए कूद गया. घटना के समय किसान अपने खेत की ओर जा रहा था. कुत्ता और सांप के बीच लड़ाई होते हुये देख कर सांप को खदेड़ने के लिए लाठी लाने के वास्ते किसान नजदीक स्थित अपने घर चला गया.
किसान ने बताया कि जब तक वह लौटता कुत्ता ने सांप को मार डाला था. हालांकि, सांप के काटे जाने के कारण जहर के चलते उसकी मौत हो गई. कोबरा सांप से कुत्ते की लड़ाई की खबर फैल गई और उसे श्रद्धांजलि देने के लिए स्थानीय निवासी किसान के घर पहुंचे.