इतनी भीड़: मौत और जिंदगी के बीच झूलते रहे लोग, जानें क्यों पहाड़ पर लटके रहे टूरिस्ट
Advertisement
trendingNow12240561

इतनी भीड़: मौत और जिंदगी के बीच झूलते रहे लोग, जानें क्यों पहाड़ पर लटके रहे टूरिस्ट

Trending News: माउंट एवरेस्ट ही दुनिया का इकलौता पहाड़ नहीं है, जहां लोगों की भीड़ हो रही है. इस हफ्ते की शुरुआत में, पूर्वी चीन के यांगदंग पहाड़ पर चढ़ने वाले लोगों का एक समूह बीच रास्ते में फंस गया.

 

इतनी भीड़: मौत और जिंदगी के बीच झूलते रहे लोग, जानें क्यों पहाड़ पर लटके रहे टूरिस्ट

Chinese Climbers Stuck: माउंट एवरेस्ट ही दुनिया का इकलौता पहाड़ नहीं है, जहां लोगों की भीड़ हो रही है. इस हफ्ते की शुरुआत में, पूर्वी चीन के यांगदंग पहाड़ पर चढ़ने वाले लोगों का एक समूह बीच रास्ते में फंस गया. ये लोग लोहे की जंजीरों के सहारे चट्टान से चिपके हुए एक घंटे से भी ज्यादा समय तक वहीं अटके रहे. लोहे की जंजीरों के सहारे पहाड़ चढ़ने के इस रास्ते को "वाया फेर्राता" (via ferrata) कहा जाता है. इन चढ़ाई करने वालों की चट्टान से लटके हुए तस्वीरें चीन के सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गईं.

यह भी पढ़ें: भाड़ में जाए तेरी फैमिली: बैंक ऑफिसर ने ओवर टाइम नहीं करने पर दी एम्प्लाई को धमकी, बैंक का आया जवाब

पहाड़ चढ़ने आए यात्री लटके रह गए

ये तस्वीरें देखकर लोगों की भी घबराहट बढ़ गई. एक चीनी यूजर ने लिखा, "ये तो बहुत खतरनाक है! मेरी तरह ऊंचाई से डरने वाले तो यहां पैंट भी गीली कर लेंगे."  दूसरे ने कहा, "मुझे इसके लिए पैसे भी मिले तो भी मैं नहीं चढ़ूंगा."  एक यूजर ने ये भी पूछा कि अगर कोई चढ़ते वक्त गिर गया और उसे बचाना पड़े तो क्या होगा? हालांकि, तस्वीरों में सभी लोगों ने हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट और दूसरे सुरक्षा उपकरण पहने हुए हैं.

पहाड़ पर लोहे की जंजीरों वाला रास्ता

जिस कंपनी (Wenzhou Dingcheng Sports Development Co. Ltd) को ये लोहे की जंजीरों वाला रास्ता (via ferrata) हैंडल करना है, उसने माना है कि वो पहाड़ चढ़ने के लिए आने वालों की भीड़ को कम आंकी थी. कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम ये अंदाजा नहीं लगा पाए कि इतने सारे लोग आएंगे. टिकट बुकिंग सिस्टम जैसी भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था न होने और वहां मैनेजमेंट में कमी की वजह से लोग रास्ते में फंस गए."

यह भी पढ़ें: क्या वड़ा पाव गर्ल ने खरीद ली 1 करोड़ की फोर्ड मस्टैंग? देखें Video में चंद्रिका ने क्या कहा

मजदूर दिवस की छुट्टियों पर घूमने जाते हैं टूरिस्ट

चीन में मई के पहले हफ्ते में मजदूर दिवस की छुट्टियां होती हैं, जिस वजह से इस इलाके में पर्यटकों की भीड़ ज्यादा थी. छुट्टियां बिताने के लिए चीन में यांगदंग पहाड़ एक पसंदीदा जगह है. इसे साल 2001 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल लिस्ट में शामिल करने के लिए भेजा गया था, लेकिन फिलहाल ये सिर्फ संभावित सूची में ही शामिल है.

Trending news