Lockdown में शादी में फिर 50 लोग बुलाने की इजाजत, Businessman Harsh Goenka बोले- 'इतने तो रिश्तेदार रूठे रहते हैं...'
Advertisement
trendingNow1867976

Lockdown में शादी में फिर 50 लोग बुलाने की इजाजत, Businessman Harsh Goenka बोले- 'इतने तो रिश्तेदार रूठे रहते हैं...'

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई शहरों में लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है. साथ ही शादी व अन्य सोशल कार्यक्रमों में मेहमानों की संख्या को भी सीमित कर दिया गया है. बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Businessman Harsh Goenka) ने इस मसले पर एक मजेदार ट्वीट शेयर किया है.

हर्ष गोयनका का मजेदार ट्वीट

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. खास तौर पर महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. राज्य के कुछ शहरों में फिर से लॉकडाउन (Lockdown In Maharashtra) या आंशिक लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) लगाना पड़ा है. ऐसे में महाराष्ट्र के स्कूल और कॉलेज पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. हालांकि बाजार खुले हुए हैं.

  1. देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले
  2. महाराष्ट्र के कुछ शहरों में हुई लॉकडाउन की घोषणा
  3. बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने शादी में मेहमानों की संख्या पर ली चुटकी

हर्ष गोयनका ने ली चुटकी

महाराष्ट्र में सामाजिक समारोहों के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं. अब शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकते हैं. जैसे ही महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने शादी में 50 मेहमानों को शामिल करने का फैसला सुनाया तो बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Businessman Harsh Goenka) ने चुटकी ले ली.

हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह लॉकडाउन के माहौल में सिर्फ पचास मेहमान. इतने तो हमारी शादियों में रिश्तेदार रूठे रहते हैं.'

पुणे में भी 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद

पुणे (Pune) में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद हैं. आगे भी लॉकडाउन रहेगा या नहीं, इसका फैसला राज्य सरकार आगे की स्थिति को देखते हुए लेगी. हालांकि परिवहन (Transport), बाजार, फूड सप्लाई वगैरह सामान्य है. होटल और रेस्टोरेंट सिर्फ 10 बजे तक खुले रहेंगे. शादी समारोह के अलावा कोचिंग क्लास (Coaching Class) और होटल आधी क्षमता के साथ चल सकते हैं.

यह भी पढ़ें- चलती कार से अचानक सड़क पर गिरा बच्चा, मां निकली आगे और फिर... देखें Shocking Video

दिल्ली में भी बढ़े मामले

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Corona Cases) में मंगलवार को 425 मामले सामने आए. दिल्ली में 9 से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खुले हुए हैं. डीयू (दिल्ली यूनिवर्सिटी) में भी फाइनल ईयर को छोड़कर बाकी क्लासेज बंद है. मेट्रो को भी आधी सीट क्षमता के साथ संचालित किया जा रहा है.

ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news