Trending Photos
Crocodile Video : जंगल में जो जिस इलाके में रहता है, अगर उसके नजदीक कोई और जानवर चला गया तो हमला होना लाजिमी है. वह चाहे जमीन पर हो या फिर पानी में, हर जगह खतरा बना होता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नदी के किनारे पानी पीने वाले चीता को मगरमच्छ कुछ ही सेकंड में अपने जबड़े में दबोच लेता है.
वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मगरमच्छ अपने शिकार के लिए पानी पीते हुए चीता को पता तक नहीं चलने देता. जंगल में एक तालाब के पास पहुंचा प्यासा चीता अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी पी रहा होता है. तभी पानी के भीतर से तैरते हुए मगरमच्छ आ जाता है. चीता को इसकी खबर नहीं होती कि उस पर हमला होने वाला है.
Gone in 60 seconds !!
Predator becomes prey. Ways of jungle. #Forward @susantananda3 pic.twitter.com/XkJSTuadsM— SAKET (@Saket_Badola) December 4, 2020
पानी पीने के दौरान चीता पर मगरमच्छ अचानक हमला कर देता है और फिर उसे अपने जबड़े से दबाकर खींचकर बीच नदी में ले जाता है. यह वीडियो सिर्फ 27 सेकंड का है, लेकिन बेहद चौंका देने वाला है. ट्विटर पर इसे साकेत बडोला ने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है. इस पर कैप्शन दिया है, '60 सेकंड के अंदर गया, शिकारी शिकार बन जाता है. जंगल के तरीके.'
VIDEO