Trending Photos
Delhi Police Woman Constable: कभी-कभी कुछ लोगों के सपने अधूरे ही रह जाते हैं, क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं होती. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अगर ठान लें कि उन्हें अपना सपना पूरा करना ही है तो वह किसी भी हाल में उसे करके ही मानते हैं. अपने सपने को पूरा करने के लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं. अगर सपना किसी गांव की लड़की का है तो वह और भी कठिन हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसके बारे में जानकर लोग तारीफ कर रहे हैं.
घर छोड़कर भागी लड़की बन गई कांस्टेबल
मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के एक गांव से घर छोड़कर एक लड़की दिल्ली भागी, लेकिन उनके परिवार वालों को लगा कि उनकी बेटी को किसी ने अपहरण कर लिया. हालांकि, इस दौरान उसने अपनी पढ़ाई पूरी की और अब वह लड़की दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल बन गई. चार साल पहले 2018 में उसके पिता ने थाने में अपहरण की FIR दर्ज कराई थी, लेकिन दिल्ली में लड़की ने पढ़ लिखकर दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बनकर कर दिखाया. इसके बाद हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है और गुणगान गा रहा है.
शादी नहीं करना चाहती थी वह लड़की
दरअसल, साल 2018 में पिता अपनी बेटी की शादी कराना चाहता था, क्योंकि उनका परिवार काफी गरीब था. इसलिए वह अपनी बेटी की समय पर शादी करना चाहते थे, लेकिन वह लड़की शादी करना नहीं चाहती थी. गरीबी हालत देखकर वह चाहती थी कि कुछ बनकर दिखाएं. इसी वजह से वह भाग गई और दिल्ली में रहने लगी. दिल्ली में रहते हुए उसने कड़ी मेहनत की और दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल में सिलेक्शन हुआ है. फिलहाल वह अभी ट्रेनिंग में है.
रिपोर्ट- मणितोष कुमार
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं