चिप्स के एक पैकेट से भी सस्ती थी BEER, 30 साल पुराने बिल ने किया हैरान, तब और अब में जमीन-आसमान का अंतर
BEER Rate in 1989: मेट्रो सिटीज़ ही नहीं बल्कि छोटे शहरो में भी बीयर के शौकीनों की कमी नहीं है. लोग बीयर के लिए 10-15 रुपये अतिरिक्त देने के लिए भी तैयार हो जाते हैं. गर्मियों के दिनों में बीयर की दुकानों पर लोगों को अंबार लगा रहता है.
Trending Photos

BEER Rate in 1989: मेट्रो सिटीज़ ही नहीं बल्कि छोटे शहरो में भी बीयर के शौकीनों की कमी नहीं है. लोग बीयर के लिए 10-15 रुपये अतिरिक्त देने के लिए भी तैयार हो जाते हैं. गर्मियों के दिनों में बीयर की दुकानों पर लोगों को अंबार लगा रहता है. गर्मी के दिनों में बीयर की बिकवाली इतनी हो जाती है कि इसकी शॉर्टेज की भी खबरें सामने आने लगती हैं. अब आपको बताते हैं 30 साल पहले बीयर के मार्केट के बारे में. तब बीयर इतनी चलन में नहीं थी. और इसकी कीमत भी बेहद कम हुआ करती थी.