Desi Jugaad: घर में खाना बनाने वाली गैस से कपड़े कर रहा प्रेस, लोग बोले- ये तो गजब हो गया भाई...
Desi Jugaad Delhi Street: वीडियो बनाने वाला शख्स तब हैरान रह गया है, जब उसने अपने मोहल्ले में अचानक एक इस्त्री वाले शख्स को देखा कि वह घर में यूज होने वाले एलपीजी गैस के जरिए कपड़ा प्रेस कर रहा था. वह सोच में पड़ गया और अपने सवालों का जवाब पाने के लिए वह उस शख्स के पास गया.
Desi Jugaad Viral Video: घर में खाना बनाने के लिए सिलेंडर गैस की जरूरत होती है. उस एलपीजी गैस का इस्तेमाल आप सिर्फ चूल्हे के जरिए खाना पका सकते हैं. हालांकि, कुछ जुगाड़ू लोग ऐसे भी होते हैं जो एलपीजी गैस का इस्तेमाल किसी और तरीके से भी कर लेते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कपड़ा प्रेस करने के लिए घर में यूज होने वाला एलपीजी गैस का यूज करता हुआ नजर आया. एलपीजी गैस के जरिए वह कई सालों से कपड़ा प्रेस कर रहा है. इंटरनेट पर यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. हालांकि, यह वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन आज भी लोगों को हैरान कर रहा है.
यह भी पढ़ें: इन्फ्लुएंसर लड़की की हुई बुराई तो उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जज साहब ने 10 साल के लिए जेल में डाला
गैस से कपड़ा प्रेस कर रहा है शख्स
वीडियो बनाने वाला शख्स तब हैरान रह गया है, जब उसने अपने मोहल्ले में अचानक एक इस्त्री वाले शख्स को देखा कि वह घर में यूज होने वाले एलपीजी गैस के जरिए कपड़ा प्रेस कर रहा था. वह सोच में पड़ गया और अपने सवालों का जवाब पाने के लिए वह उस शख्स के पास गया. उसने कपड़ा प्रेस करने वाले शख्स से पूछा कि आखिर वह एलपीजी गैस के जरिए कैसे कपड़ा इस्त्री कर पा रहा है. उसने कहा कि यह जुगाड़ तो छह साल से कर रहा हूं, लेकिन आपने अभी देखा. शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे के जरिए लोगों को दिखाया कि उसने कैसे जुगाड़ बना रखा है.
देखें वीडियो-
यह भी पढ़ें: होमवर्क नहीं किया, न ही रोटी खाई क्योंकि घर में आटा नहीं था... नन्हे बच्चे की दर्दभरी कहानी वायरल
वीडियो देखकर लोगों के उड़ गए होश
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने एलपीजी गैस में पाइप लगाया है और उसे एक इस्त्री पर जोड़ा हुआ है. इस्त्री पर एक रेगुलेटर लगा हुआ है, जहां से वह तापमान को एडजस्ट करता है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो को विरल भयानी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, 'वॉव, क्या टैलेंट है.' वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, 'भले ही यह जुगाड़ हो, लेकिन यह खतरनाक हो सकता है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये टैलेंट नहीं बल्कि खतरा है, जिससे किसी की भी जान जा सकती है.'