Trending Photos
Exam Cheating Desi Jugaad Video: जब कुछ छात्रों का पढ़ाई में मन नहीं लगता और फिर वह बिना पढ़े ही परीक्षा में पास होना चाहते हैं तो चीटिंग करने का तरीका ढूंढने में लग जाते हैं. स्कूल में छात्रों द्वारा नकल करने की शिकायत तो हम अक्सर सुनते आए हैं, लेकिन क्या आपने सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा में नकल करने वाले अभ्यर्थियों के बारे में सुना है? इन परीक्षाओं में जमकर तलाशी ली जाती है. ऐसे में एक शख्स ने नकल करने का हाईटेक तरीका खोज निकाला. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अभ्यर्थी ने अपने सिर पर नकली बाल चिपका रखा था और उसके नीचे माइक्रोफोन छिपाया था. नकल करने की तैयारी करके आया अभ्यर्थी चेकिंग के दौरान पकड़ा गया.
इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अभ्यर्थी यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर (UPSI) की परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर पर पहुंचा, जहां उसकी अच्छी तरीके से चेकिंग की गई. उसे नहीं मालूम था कि उसकी नकल करने की हाईटेक टेक्नीक चेकिंग के दौरान पकड़ में आ जाएगी. जैसे ही शख्स पकड़ा गया तो पुलिस ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.
अभ्यर्थी ने अपने सिर पर हेयर विग चिपका रखा था, जिसमें माइक्रो-ईयरफोन मौजूद था. पुलिस ने मेटल डिडेक्टर की सहायता से अभ्यर्थी को पकड़ लिया. शख्स ने वायरलेस ईयरफोन को अपने कानों में डालकर रखा, जो बालों की वजह से दिखाई नहीं दे रहा था.
#UttarPradesh mein Sub-Inspector
की EXAM mein #CHEATING #nakal के शानदार जुगाड़ @ipsvijrk @ipskabra @arunbothra@renukamishra67@Uppolice well done pic.twitter.com/t8BbW8gBry— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) December 21, 2021
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा (IPS Rupin Sharma) ने ट्विटर पर शेयर किया. ट्विटर पर वीडियो शेयर करते वक्त कैप्शन में लिखा, 'उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर के एग्जाम में नकल का शानदार जुगाड़. यूपी पुलिस वेल डन'. अभ्यर्थी यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर (UP Police Sub Inspector) परीक्षा में जुगाड़ की सहायता से नकल करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया. इस वीडियो पर लोगों के जमकर रिएक्शन आए.