परीक्षा में नकल करने के लिए सिर में छिपा रखा था माइक्रोफोन, पकड़ा गया तो IPS ने कहा- क्या जुगाड़ है!
Advertisement
trendingNow11052484

परीक्षा में नकल करने के लिए सिर में छिपा रखा था माइक्रोफोन, पकड़ा गया तो IPS ने कहा- क्या जुगाड़ है!

UP Police Sub Inspector Exam Cheating: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने चीटिंग करने के लिए हाईटेक तरीका अपनाया. यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर एग्जाम में नकल करने के लिए शख्स ने हेयर विग लगा रखा था.

परीक्षा में नकल करने के लिए सिर में छिपा रखा था माइक्रोफोन, पकड़ा गया तो IPS ने कहा- क्या जुगाड़ है!

Exam Cheating Desi Jugaad Video: जब कुछ छात्रों का पढ़ाई में मन नहीं लगता और फिर वह बिना पढ़े ही परीक्षा में पास होना चाहते हैं तो चीटिंग करने का तरीका ढूंढने में लग जाते हैं. स्कूल में छात्रों द्वारा नकल करने की शिकायत तो हम अक्सर सुनते आए हैं, लेकिन क्या आपने सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा में नकल करने वाले अभ्यर्थियों के बारे में सुना है? इन परीक्षाओं में जमकर तलाशी ली जाती है. ऐसे में एक शख्स ने नकल करने का हाईटेक तरीका खोज निकाला. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अभ्यर्थी ने अपने सिर पर नकली बाल चिपका रखा था और उसके नीचे माइक्रोफोन छिपाया था. नकल करने की तैयारी करके आया अभ्यर्थी चेकिंग के दौरान पकड़ा गया.

  1. बालों में विग लगाकर चीटिंग करना चाहता था शख्स
  2. पुलिस ने मेटल डिडेक्टर की सहायता से पकड़ा
  3. ट्विटर पर IPS रुपिन शर्मा ने किया शेयर

बालों में विग लगाकर चीटिंग करना चाहता था शख्स

इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अभ्यर्थी यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर (UPSI) की परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर पर पहुंचा, जहां उसकी अच्छी तरीके से चेकिंग की गई. उसे नहीं मालूम था कि उसकी नकल करने की हाईटेक टेक्नीक चेकिंग के दौरान पकड़ में आ जाएगी. जैसे ही शख्स पकड़ा गया तो पुलिस ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

पुलिस ने मेटल डिडेक्टर की सहायता से पकड़ा

अभ्यर्थी ने अपने सिर पर हेयर विग चिपका रखा था, जिसमें माइक्रो-ईयरफोन मौजूद था. पुलिस ने मेटल डिडेक्टर की सहायता से अभ्यर्थी को पकड़ लिया. शख्स ने वायरलेस ईयरफोन को अपने कानों में डालकर रखा, जो बालों की वजह से दिखाई नहीं दे रहा था.

 

 

ट्विटर पर IPS रुपिन शर्मा ने किया शेयर

इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा (IPS Rupin Sharma) ने ट्विटर पर शेयर किया. ट्विटर पर वीडियो शेयर करते वक्त कैप्शन में लिखा, 'उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर के एग्जाम में नकल का शानदार जुगाड़. यूपी पुलिस वेल डन'. अभ्यर्थी यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर (UP Police Sub Inspector) परीक्षा में जुगाड़ की सहायता से नकल करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया. इस वीडियो पर लोगों के जमकर रिएक्शन आए. 

Trending news