Trending Photos
Mango Peel Leather Sheet: बची हुई सब्जियों और फलों के छिलकों से कुछ बढ़िया चीजें बनाना चाहते हैं? तो बस ज़्यादा मत सोचिए और छिलकों को कम फेंके. रसोई के बचे कचरे से क्या-क्या बन सकता है, उसकी तो लिस्ट ही खत्म नहीं होती. बचे नींबू-संतरे के छिलकों से कमाल के क्लीनर बन सकते हैं, और सब्जी-फलों के छिलके खाद बनकर आपके बगीचे को हरा-भरा कर सकते हैं. रसोई से ही पर्यावरण का ख्याल रखने के खूब सारे तरीके हैं, जैसे खुद का कुछ बनाना. अब, नीदरलैंड्स के दो डिजाइनरों ने कमाल कर दिखाया है. वो आम के छिलकों से लेदर शीट बनाने का काम कर रहे हैं, जिन्हें हम अक्सर फेंक देते हैं. वाकई में यह शानदार है.
आम के छिलकों से बना जा रहा लेदर शीट
नीदरलैंड्स के दो डिजाइनरों ने हाल ही में एक वीडियो में दिखाया कि आम के छिलकों से कैसे मजबूत और खूबसूरत लेदर शीट बनाया जा सकता है. आम के फल तो अक्सर फेंक दिए जाते हैं, पर अब इन्हें बचाया जा सकता है. बस गूठलियां निकालकर आम का गूदा महीन पीस लें, छिलकों को फेंकने की जरूरत नहीं है. एक 'sambentley' नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर किया था. उसने लिखा, "ये चमड़ा गायों से नहीं बना है! क्या तुम फर्क बता सकते हो?" फिर उसने बताया कि ये लेदर शीट कोएन मेरकेर्क और हूगो डी बून नाम के दो डच डिजाइनरों ने बनाया था, जिन्होंने 'फ्रूटलेदर रॉटरडैम' नाम की कंपनी शुरू की है.
बड़े काम का है फलों का छिलका
इससे वो जरूरत से ज़्यादा फेंके जाने वाले फलों का इस्तेमाल करते हैं और लेदर शीट बनाने के नुकसानदेह तरीकों को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. इस खास फ्रूटलेदर को मजबूत बनाने और पानी से बचाने के लिए कुछ प्राकृतिक चीजें मिलाई जाती हैं. फिर इस प्यूरी को समतल करके सुखाया जाता है, पानी से बचाने के लिए थोड़ा लेप लगाया जाता है और असली चमड़े जैसा बनाने के लिए उस पर डिजाइन किया जाता है. ये पूरी तरह से प्राकृतिक चीजों से बना होता है और इससे वॉच स्ट्रैप, पर्स और जूते बनाए जाते हैं. जबरदस्त बात ये है कि ये पूरी तरह से वाटरप्रूफ भी है.