Meaning Of Ratti: 'क्या आपको रत्ती भर की तमीज नहीं है?' आपने यह कहावत जरूरी सुनी होगी. यह कहावत बोलते वक्त किसी को यह नहीं मालूम कि आखिर रत्ती का क्या मतलब हो सकता है. चलिए आज हम आपको एक नई चीज के बारे में बतलाते हैं. हालांकि, कुछ लोगों को रत्ती के बारे में यह जानकारी है कि किसी भी पूरे हिस्से का सबसे छोटा वाला भाग. इस वजह से लोग इसे अपने बातों में यूज करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि आखिर रत्ती शब्द कहां से आया और इसका यूज कैसे किया जाता है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक यूजर ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए नाम पूछा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या आपको पता है रत्ती का मतलब?


ट्विटर पर @SushmaDwive_59 नाम की एक महिला ने तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, "मित्रों, कोई बता सकता है इसका नाम." चलिए अब हम आपको पहले यह बताते हैं कि आखिर अंग्रेजी में इसे क्या कहते हैं? इसे अंग्रेजी में Rosary Pea कहते हैं, जबकि इसका वैज्ञानिक नाम Abrus precatorius है. इसका वजन इतना हल्का होता है कि इसे सोने-चांदी को तौलने में यूज करते हैं. इस वजह से भी उक्त कहावत का यूज किया जाता है. कमेंट बॉक्स में ज्यादातर लोगों ने सही जवाब दिया और इस मुहावरे को बचपन में यूज करते आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लोग काफी शेयर कर रहे हैं.


पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन


पोस्ट के कमेंट बॉक्स में कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, "इसका नाम रत्ती है और सोना या चांदी तौलने के लिये माप के रूप में ये रत्ती ही उपयोग में लायी जाती थी." एक अन्य यूजर ने और अधिक जानकारी देते हुए लिखा, "रत्ती, इसकी खासियत यह है कि हर एक दाने का वजन बिल्कुल समान होता है. बीते जमाने में सोना तौला जाता था. 1 कैरेट 200 मिलीग्राम, पांच कैरेट एक ग्राम, एक रत्ती 121.48 मिली ग्राम, 4 रत्ती 486 मिलीग्राम और 8 रत्ती 972 मिलीग्राम." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "इसका नाम रत्ती है. इसकी यह विशेषता है कि इसके सारे दाने वजन में एक समान होते हैं."


जरूर पढ़ें-


स्टेशन पर पीले रंग के बोर्ड पर क्यों लिखा होता है P.H.? नहीं होगा किसी को मालूम
दूल्हे की गलती से हुई दुल्हन के सामने बेइज्जती, फिर किया ऐसा काम; सोच में पड़ गए मेहमान
कराची की सड़क पर दौड़ती हुई दिखी पिंजरे वाली कार, अंदर बैठा रखे थे 3 बच्चे और फिर
सीरियल में 'स्पाइडर' बन गई TV एक्ट्रेस, Video देख लोगों की फटी की फटी रह गई आंखें
बारिश में दूल्हे ने एक हाथ में छाता तो दूसरे में थामा दुल्हन का हाथ, कुछ यूं लिए सात फेरे!
घर से स्कूटी चोरी कर भागने वाले थे चोर, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि अपनी भी स्कूटी छोड़ गए
किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है? जवाब जानकर सोच में पड़ जाएंगे आप
हाथी को केले का लालच दे रही थी लड़की, गुस्से में गजराज ने किया ऐसा; अटकी लोगों की सांसें
सभी मकानों को बेचकर Elon Musk ने लिया किराए का घर! अंदर की UNSEEN तस्वीरें हुई वायरल
शादी की पहली रात क्या हुआ? दुल्हन ने शेयर कर दिया बेडरूम का पूरा Video; देखकर दंग हुए लोग